कोटा। दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर पूर्व रेलवे (NER) ने एक और खास पहल की है। रेलवे ने बढ़नी (उत्तर प्रदेश) से बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) के बीच स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन कोटा रेल मंडल के कोटा और बयाना स्टेशन से भी गुजरेगी, जिससे राजस्थान सहित यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र के यात्रियों को फायदा होगा।
AC कोच नहीं, जनरल और स्लीपर की सुविधा
इस विशेष ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच लगाए जाएंगे। एसी कोच नहीं होंगे, ताकि आम यात्रियों को भी किफायती यात्रा की सुविधा मिल सके।
ट्रेन नंबर व शेड्यूल
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने जानकारी दी कि ट्रेन नंबर 05033 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार रात 9:30 बजे बढ़नी से रवाना शुक्रवार दोपहर 3:35 बजे कोटा पहुंचेगी। शनिवार सुबह 6:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05034 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी वीकली स्पेशल 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार सुबह 9:30 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर शनिवार रात 1:05 बजे कोटा पहुंचेगी। रविवार रात 10:15 बजे बढ़नी पहुंचेगी
इन स्टेशनों पर रुकेगी
बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, बयाना, ईदगाह (आगरा), टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग (लखनऊ), बादशाह नगर, गोंडा, बलरामपुर।
टिकट बुकिंग शुरू
इस स्पेशल ट्रेन के लिए दोनों दिशाओं से टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या नजदीकी पीआरएस काउंटर से ऑफलाइन टिकट ले सकते हैं।