26.1 C
Jaipur
Tuesday, October 7, 2025

MLA बालमुकंदाचार्य का फिर विवादित बयान, कहा- समाज के एक वर्ग द्वारा 4 पत्नियां और 36 बच्चे…

NewsMLA बालमुकंदाचार्य का फिर विवादित बयान, कहा- समाज के एक वर्ग द्वारा 4 पत्नियां और 36 बच्चे...

MLA Balmukund Acharya Statement: भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में रविवार को विप्र सेना और सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भगवान परशुराम प्रतिमा स्थापना महोत्सव का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने समाज में बढ़ते जनसंख्या असंतुलन को लेकर गंभीर चिंता जताई।

जनसंख्या असंतुलन पर विधायक का बयान

सभा को संबोधित करते हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि समाज के एक वर्ग द्वारा चार पत्नियां रखने और 36 बच्चे पैदा करने पर जोर देने से सामाजिक संतुलन बिगड़ रहा है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू परिवार सामान्यतः केवल एक या दो बच्चों तक सीमित हैं। उन्होंने सरकार से इस जनसंख्या असंतुलन को रोकने के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की।

Image

धार्मिक व सामाजिक नेताओं की उपस्थिति

कार्यक्रम में जगद्गुरु श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्यामशरण देवाचार्य ‘श्रीजी’ महाराज, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, विप्र सेना अध्यक्ष सुनील तिवारी, कई धार्मिक नेता, समाजसेवी और नागरिक उपस्थित रहे।

परशुराम वाटिका का निर्माण और प्रतिमा स्थापना

विप्र सेना की पहल पर शाहपुरा नगरपालिका की मदद से लगभग 8.5 लाख रुपये की लागत से ‘परशुराम वाटिका’ का निर्माण कराया गया और यहां भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा के अनावरण के बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि विप्र समाज ने सदैव सनातन संस्कृति की रक्षा और समाज के मार्गदर्शन में अग्रणी भूमिका निभाई है।

विप्र समाज को दी सलाह और संगठन की ताकत पर जोर

जगद्गुरु श्रीजी महाराज ने विप्र समाज से अपील की कि वे अपनी मूल सनातन परंपराओं और संस्कारों के अनुरूप सदैव चलें। वहीं, विप्र सेना अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा, “सरकार हमारी है, हम सरकार के नहीं,” इस बात पर जोर देते हुए विप्र समाज की एकजुटता और संगठन की महत्ता पर जोर दिया।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles