टोंक। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को टोंक में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार को जनता के लिए काम करने की नसीहत दी और कहा कि वे सरकार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सुशासन देना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। “मैं चाहता हूं कि सरकार जनता के लिए काम करे। अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो इसका फायदा जनता को होगा। आखिर 5 साल का शासन है, इसे जिम्मेदारी से निभाया जाए।
SMS हॉस्पिटल अग्निकांड पर आयोग से जांच की मांग
गहलोत ने हाल ही में जयपुर स्थित SMS ट्रॉमा सेंटर में हुए भीषण अग्निकांड पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सरकार द्वारा गठित 5-7 लोगों की समिति को “लीपापोती” करार देते हुए कहा कि इस गंभीर हादसे की जांच आयोग स्तर पर होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों। “कमेटी बनाकर खानापूर्ति करने से कुछ नहीं होगा। SMS की घटना में जो लापरवाही हुई है, उसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। आयोग का गठन कर दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”
“सरकार नाम की चीज नहीं है” – भ्रष्टाचार पर तीखा वार
प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर गहलोत ने कहा कि राजस्थान में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता असहाय महसूस कर रही है। “कहीं भी चले जाओ, बिना पैसे काम नहीं हो रहा। सरकार नाम की चीज है ही नहीं। ये हालत देखकर मुझे तकलीफ होती है।”
टिकट का फैसला आलाकमान करेगा
अंता विधानसभा सीट पर संभावित उपचुनाव के संदर्भ में नरेश मीणा के नाम को लेकर पूछे गए सवाल पर गहलोत ने स्पष्ट किया कि उम्मीदवार का चयन पार्टी नेतृत्व यानी आलाकमान करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस यह सीट जरूर जीतेगी। “हम अंता का चुनाव जीतेंगे। रंधावा जी आ रहे हैं, टिकट पर फैसला जल्द होगा। नरेश मीणा को गुस्से में नहीं, समझदारी से काम लेना चाहिए। उसका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।” लम्बी रेस का घोड़ा हो सकता है वो अपना गुस्सा ठंडा करे। सबको साथ लेकर चलने की बात करें।
अंता उप चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में :
अंता का चुनाव जीतेंगे, अंता का चुनाव जीतेंगे, प्रमोद जैन भाया पहले उम्मीदवार थे अब हमारे रंधावा साहब आ रहे हैं दिल्ली से, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी सब आपस में बैठकर बातचीत करेंगे, अब कौन उम्मीदवार हो उसका फैसला भी आजकल में… pic.twitter.com/nMz5eAsqtH
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 7, 2025
गहलोत कोटा रवाना, टोंक में दिया बयान
पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते समय टोंक में रुके और पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों, भ्रष्टाचार, और जनहित के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।