Rajasthan Politics: अंता। अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल इस सीट पर पूरी ताकत झोंकने की रणनीति बना रहे हैं। इसी बीच युवा नेता नरेश मीणा का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है।
“गुटबाजी नहीं मंजूर” – मीणा
झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को सहायता राशि बांटने पहुंचे नरेश मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं कांग्रेस में शामिल होऊं, ये तभी संभव है जब राहुल गांधी खुद मुझे पार्टी की सदस्यता दिलाएं। मैं गहलोत, पायलट या डोटासरा गुट की राजनीति में नहीं फंसना चाहता।” नरेश मीणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे किसी गुट के समर्थन से नहीं, बल्कि पार्टी नेतृत्व के भरोसे के आधार पर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस में जारी गुटबाजी को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि “राजस्थान कांग्रेस में एकता नहीं, बल्कि खींचतान ज्यादा है।”
“सम्मान चाहिए, जैसे प्रमोद जैन भाया को मिला”
मीणा ने यह भी कहा कि अगर वे कांग्रेस में शामिल होते हैं तो उन्हें वैसा ही सम्मान मिलना चाहिए जैसा पार्टी ने प्रमोद जैन भाया को दिया है। “मैं सम्मान की राजनीति करता हूं। अगर कांग्रेस में आऊं तो मुझे भी पार्टी में वही जगह मिले जो एक वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता को दी जाती है।”
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज
नरेश मीणा के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। जानकार इसे कांग्रेस के संभावित अंदरूनी संकट से जोड़कर देख रहे हैं। कई विश्लेषकों का मानना है कि मीणा का यह बयान कांग्रेस में शामिल होने की शर्त भी हो सकता है, और पार्टी आलाकमान को एक तरह का संदेश।
अंता सीट पर कब है उपचुनाव?
चुनाव आयोग के अनुसार, अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा, जबकि 14 नवंबर 2025 को मतगणना की जाएगी। इस सीट पर उपचुनाव, कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें: “कहीं छत गिर रही है, कहीं आग लग रही है” राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार