29.4 C
Jaipur
Tuesday, October 7, 2025

राजस्थान का ये बिजनेसमैन क्यों बना ‘रोहित गोदारा गैंग’ का निशाना? जानिए पूरी कहानी

Newsराजस्थान का ये बिजनेसमैन क्यों बना ‘रोहित गोदारा गैंग’ का निशाना? जानिए पूरी कहानी

कुचामन। आज सुबह करीब 5:40 बजे डीडवाना-कुचामन जिले के स्टेशन रोड स्थित एक जिम में चर्चित कारोबारी रमेश रुलानिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रमेश रोजाना की तरह एक्सरसाइज कर रहे थे कि अचानक एक शख्स ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वे वहीं गिर पड़े जबकि हमलावर मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल फैल गया।

रमेश रुलानिया कौन थे?

रमेश रुलानिया कुचामन सिटी के जाने-माने व्यापारी थे। वे बाइक शोरूम और एक होटल के मालिक थे। कुछ दिनों पहले उन्हें कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गिरोह से धमकी मिली थी। इस कारण उनके परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की थी। पिछले कुछ समय में उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी, लेकिन बाद में यह सुरक्षा हटा ली गई, जो अब सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि सुरक्षा बरकरार रखी जाती, तो इस हत्या को रोका जा सकता था।

शहर बंद, तनाव का माहौल

हत्या की खबर मिलते ही कुचामन में व्यापारी और आम नागरिक आक्रोशित हो गए। उन्होंने विरोध स्वरूप शहर के सभी स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद कर दिए हैं। व्यापारी संगठन भी आरोपियों की गिरफ्तारी तक मृतक के अंतिम संस्कार पर रोक लगाए हुए हैं। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। एसपी रिचा तोमर और अन्य अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस इस हत्या को गैंगवार और रंगदारी से जोड़कर देख रही है।

नागौर में जिम में घुसकर बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या, रोहित गोदारा गैंग से  मिली थी

गैंगस्टर रोहित गोदारा का कनेक्शन

रोहित गोदारा, जो कि बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र का रहने वाला है, इस मामले में संदिग्ध बताया जा रहा है। उसका असली नाम रावताराम स्वामी है। वह कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है, जिनमें राजू ठेहट मर्डर केस, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, और करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या शामिल हैं। रोहित का नाम लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से भी जुड़ा हुआ है। उस पर 32 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह 13 जून 2022 को फर्जी पासपोर्ट से दुबई भाग गया था और अब विदेश से अपना गिरोह संचालित कर रहा है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। इस हत्या की जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रिसर्च और इनोवेशन करने वाले युवा क्यों बनना चाहते हैं चपरासी? राजस्थान उच्च शिक्षा को लेकर सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles