राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने हाल ही में डूंगरजा गांव में बनी नई सड़क का निरीक्षण किया था, जिसमें सड़क की घटिया गुणवत्ता सामने आई थी। मंगलवार को मंत्री के निर्देश पर उस सड़क को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मंत्री नागर ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे और उसे फिर से मजबूत बनाने के लिए नया टेंडर निकालने के आदेश दिए थे।
मंत्री ने जताई कड़ी नाराजगी
रविवार को अचानक निरीक्षण के दौरान, मंत्री नागर ने नई बनी सीसी सड़क पर गहरी दरारें देखीं। यह स्पष्ट संकेत था कि निर्माण कार्य में मानकों का उल्लंघन हुआ है। मंत्री ने मौके पर एक्सईएन को बुलाकर गुणवत्ता पर सवाल उठाए और सख्त फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि केवल ठेकेदार का पेमेंट रोकना पर्याप्त नहीं है, बल्कि आगे कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।
अधिकारी भी नहीं बचेंगे
हीरालाल नागर ने कहा कि भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगले निरीक्षण में यदि किसी भी खामी या घटिया काम का पता चलता है तो ठेकेदार के साथ-साथ जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।