27.6 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद 7 घंटे लंबा जाम,आग-धमाकों से दहशत में लोग; ट्रैफिक पूरी तरह ठप

Newsजयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद 7 घंटे लंबा जाम,आग-धमाकों से दहशत में लोग; ट्रैफिक पूरी तरह ठप

Jaipur Gas Cyliner Blast Case: जयपुर। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे (NH-48) पर मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गिदानी के पास महादेव होटल के नजदीक गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसके बाद सिलेंडरों में जोरदार धमाके होने लगे। तेज़ धमाकों और आग की लपटों के बीच इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग अपने घर और दुकानों से बाहर निकलकर जान बचाने के लिए भागने लगे।

पीछे से टक्कर से शुरू हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, अजमेर से जयपुर की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने पीछे से खड़े एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में ट्रक ने आग पकड़ ली। आग लगने के साथ ही ट्रक में भरे सिलेंडर बम की तरह फटने लगे, और इलाके में धमाकों की आवाज गूंजने लगी।

कई वाहन जलकर राख, गांव में दहशत का माहौल

धमाकों के कारण पास में खड़ी चार से पांच गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। गांव के लोगों ने बताया कि धमाकों की आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं। आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें पहुंचीं। एनएच-48 को दोनों ओर से बंद कर दिया गया, और पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। फायर ब्रिगेड ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

एक की मौत, शव की पहचान के लिए DNA जांच

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे रात को ही अस्पताल ले जाया गया और SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। FSL (Forensic Science Laboratory) टीम को भी बुलाया गया है, जो सुबह DNA सैंपल लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू करेगी।

फॉरेंसिक और जांच टीम मौके पर

हादसे के तुरंत बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर धमाकों और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस और राहत दल अभी भी मौके पर मौजूद हैं और लगातार रेस्क्यू व जांच कार्य में जुटे हैं।

2024 की भयावह घटना की याद ताजा

यह हादसा देखकर लोगों को 20 दिसंबर 2024 की घटना याद आ गई, जब जयपुर के भांकरोटा इलाके में दो केमिकल टैंकर आपस में टकरा गए थे, जिससे बड़ा धमाका हुआ और 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: गहलोत-पायलट की गुटबाजी से दूर रहना चाहता हूं…राहुल गांधी से नरेश मीणा की खास डिमांड

 

 

 

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles