झालावाड़। नशे के कारोबार में कुख्यात और जंगल की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठी कमला बाई पर आखिरकार कानून का डंडा चल ही गया। बुधवार सुबह झालावाड़ वन विभाग ने उपवन संरक्षक सागर पंवार के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। कमला बाई ने जंगल क्षेत्र की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से घर बना रखा था, जिसे नोटिस देने के बावजूद खाली नहीं किया गया। आखिरकार विभाग ने बुलडोजर चलाकर कब्जा हटवा दिया।
तीन थानों की फोर्स तैनात, सख्त सुरक्षा व्यवस्था
कार्रवाई के दौरान झालावाड़, अकलेरा और मनोहरथाना रेंज की वन विभाग टीमें मौके पर मौजूद रहीं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ साइबर मनोज सोनी के नेतृत्व में घाटोली, भालता और असनावर थाने की पुलिस सहित करीब 50 पुलिसकर्मियों की भारी फोर्स तैनात की गई।
कौन है कमला बाई?
कमला बाई पत्नी बीरम चंद तंवर, निवासी कंवरपुरा (हाल: बंजारी मोहल्ला, घाटोली) का नाम नशे की काली दुनिया में जाना-पहचाना है। वह पहले भी स्मैक तस्करी के कई मामलों में गिरफ्तार हो चुकी है।
दर्ज एफआईआर की लिस्ट
- FIR 398/2021, थाना आमेर (जयपुर): 117 ग्राम स्मैक, ₹1.54 लाख नकद, सोने-चांदी के गहने बरामद
- FIR 544/2024, थाना रामनगरिया (जयपुर): 50 ग्राम स्मैक, एक कार RJ-CB-8853 जब्त
- FIR 244/2025, थाना घाटोली: 311 ग्राम स्मैक, बाइक RJ17-ST-2503 जब्त
- FIR 282/2025, थाना घाटोली: 5.29 ग्राम स्मैक बरामद
नशे की गिरफ्त में कई युवा
कमला बाई पर आरोप है कि वह वर्षों से इलाके में स्मैक की तस्करी कर रही थी और कई युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल चुकी है। स्थानीय लोगों ने भी कई बार उसके खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन हर बार वह कानून की पकड़ से बचती रही।