IT Raid: जयपुर। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेलवे और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के लिए कार्य करने वाले एक बड़े रोड ठेकेदार के खिलाफ देशभर में एक साथ छापेमारी की है। इस कार्रवाई ने कई राज्यों में हड़कंप मचा दिया है।
7 राज्यों में 40 ठिकानों पर एक साथ रेड
आयकर विभाग की टीमों ने जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुरुग्राम, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत 7 राज्यों के 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापे ग्लोबल बिल्डस्टेट नामक कंपनी के कार्यालयों और उससे जुड़े उप-ठेकेदारों पर केंद्रित रहे। जयपुर के श्याम नगर स्थित मुख्य कार्यालय को भी छापे की कार्रवाई में शामिल किया गया है।
8,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर
सूत्रों के अनुसार, जिस रोड निर्माण कंपनी पर कार्रवाई हुई है, उसका सालाना टर्नओवर लगभग 8,000 करोड़ रुपये है। इस कंपनी के करीब 10 उप-ठेकेदारों को भी जांच के घेरे में लिया गया है। गौरतलब है कि जून 2022 में CBI ने भी इन्हीं ठेकेदारों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद अब आयकर विभाग ने टैक्स चोरी, बेनामी संपत्ति और अघोषित आय की आशंका में यह कदम उठाया है। सूत्र बताते हैं कि यह कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्ध भी है।
हो सकते हैं बड़े खुलासे
आयकर विभाग को इन छापों के दौरान बड़ी मात्रा में कैश लेन-देन, बेनामी संपत्तियों, शेल कंपनियों और टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। फिलहाल जांच जारी है और विभाग ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है।
स्थिति पर नजर बनाए हुए है आयकर विभाग
राजस्थान में जयपुर और उदयपुर इस कार्रवाई के प्रमुख केंद्र रहे, जहां आयकर टीमों ने स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से तड़के छापा मारा। जांच पूरी होने के बाद आयकर विभाग द्वारा जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की विस्तृत जांच की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया पर कांग्रेस का दांव, नरेश मीणा को झटका; भाजपा से कांटे की टक्कर!