करवाचौथ का पर्व नजदीक आते ही धौलपुर की बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। महिलाओं में श्रृंगार और पूजा की तैयारियों को लेकर खास उत्साह है। जगह-जगह मेहंदी और सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर भीड़ जुटी हुई है। इसी बीच एक दिलचस्प नज़ारा तब सामने आया जब एक महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी खत्म कर वर्दी में ही ब्यूटी पार्लर पहुंच गई। पारंपरिक अंदाज़ में सजी-धजी कांस्टेबल को देखकर बाजार में मौजूद लोग ठहर गए और कई लोग मुस्कुराते हुए इस नज़ारे को देखते रह गए। त्योहार की हलचल के बीच यह दृश्य सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।
धौलपुर में करवाचौथ की तैयारियों की धूम
करवाचौथ का पर्व नजदीक आते ही धौलपुर शहर की बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधवार को महिलाएं चूड़ी, सिंगर, मेहंदी और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी में व्यस्त नजर आईं। चूड़ी मार्केट, गायत्री मार्केट, सब्जी मंडी रोड, स्टेशन रोड और पुराना बाजार जैसे प्रमुख इलाकों में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा बाजार त्योहार के रंग में सराबोर दिखाई दिया।
त्योहार के रंग में रंगी महिलाएं
महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर बाजारों का रुख किया और करवाचौथ पूजन से जुड़ी वस्तुएं, चूड़ियां, बिंदी, कांच की चूड़ियां, डिजाइनर साड़ियां और ड्रेस मटेरियल की जमकर खरीदारी की। शहर के ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई, जिससे पूरा बाजार उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।
महिला कांस्टेबल बनी आकर्षण का केंद्र
त्योहार की चहल-पहल के बीच एक दिलचस्प नज़ारा उस समय देखने को मिला जब एक महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी से फुर्सत पाकर वर्दी में ही ब्यूटी पार्लर पहुंच गई। पारंपरिक अंदाज़ में सजी-धजी यह कांस्टेबल बाजार में मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई। कई लोग ठहरकर इस नज़ारे को देखते रहे और यह दृश्य चर्चा का विषय बन गया।
त्योहार की उमंग ने जोड़ा सबको
यह नज़ारा साफ़ दर्शाता है कि त्योहार की खुशी और सजने-संवरने का उत्साह हर महिला के लिए खास होता है। चाहे वह किसी भी पेशे से जुड़ी हो, पारंपरिक त्यौहारों में शामिल होने का आनंद सभी समान रूप से महसूस करती हैं।
मेहंदी स्टॉल्स पर उमड़ी भीड़
करवाचौथ से एक दिन पहले धौलपुर में मेंहदी लगाने वालों की खूब मांग रही। बाजारों में जगह-जगह मेहंदी के स्टॉल लगाए गए थे, जहां महिलाएं घंटों इंतजार कर अपनी हथेलियों पर मेहंदी रचवाती नजर आईं। पूरा माहौल उत्सव की रौनक से भरा दिखाई दिया।
धौलपुर की महिलाएं तैयार पर्व के लिए
करवा चौथ के इस खास मौके पर की महिलाएं पूरी तैयारी के साथ पर्व मनाने को तैयार दिख रही हैं। यह उत्साह साफ़ दर्शाता है कि परंपरा और संस्कृति आज भी आमजन के जीवन में कितनी गहराई से समाई हुई हैं।