28 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

अलवर शोरूम में शराब के नशे में महिला ने तोड़ा कांच, मारपीट और चोरी की कोशिश

Newsअलवर शोरूम में शराब के नशे में महिला ने तोड़ा कांच, मारपीट और चोरी की कोशिश

अलवर शहर में बुधवार शाम एक महिला ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। अंबेडकर सर्किल और भगत सिंह सर्किल के बीच स्थित वुडलैंड शोरूम में महिला ने पहले मैनेजर को थप्पड़ जड़ा, फिर पत्थर से कांच तोड़ा। इसके बाद, अपने साथी युवक के साथ मिलकर शोरूम से सामान उठाया और गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।

शोरूम हंगामे में युवक-युवती गिरफ्तार

मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। महिला के साथ आए युवक ने खुद को मंत्री का भतीजा बताकर लोगों को धमकाने की कोशिश की, लेकिन मंत्री संजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह युवक उनका कोई भतीजा नहीं है। कोतवाली थाने के ASI बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने वुडलैंड शोरूम में हंगामा करने वाले युवक और युवती दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों शराब के नशे में थे और पुलिस उनसे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।

सैंडल खरीदने आए और मचाया हंगामा

झुंझुनूं के वुडलैंड शोरूम में बुधवार शाम सवा सात बजे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शोरूम मैनेजर विक्रम के अनुसार, एक युवक और युवती कार से शोरूम पहुंचे और 8,400 रुपये की दो जोड़ी सैंडल खरीदने के लिए चुनीं। जब उन्होंने भुगतान के लिए चेक दिया, तो शोरूम कर्मचारियों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे विवाद बढ़ गया।

चेक अस्वीकार पर महिला ने किया हंगामा

विक्रम ने बताया कि चेक अस्वीकार होने के बाद महिला ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जब उन्हें सैंडल ले जाने से रोका गया, तो उसका गुस्सा और बढ़ गया। उसने अपने ड्राइवर को सैंडल थमाए और अन्य सामान भी उठा लिया। कर्मचारियों ने उसकी कार रोकने के लिए रास्ते में पत्थर रखे, लेकिन महिला ने खुद गाड़ी चलाकर पत्थरों के ऊपर से कार भगा दी। इस दौरान ड्राइवर हंगामे से डरकर पहले ही भाग गया था।

पुलिस ने हंगामाग्रस्त जोड़े को गिरफ्तार किया

हंगामे की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कीम 2 की ओर भाग रहे युवक और युवती को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि युवती अनीता मान दिल्ली की निवासी है, जबकि युवक गौरव सारस्वत अलवर के शांतिकुंज का रहने वाला है। दोनों को थाने ले जाया गया।

शोरूम में मारपीट और चोरी की शिकायत

मैनेजर विक्रम ने अनीता मान और गौरव सारस्वत के खिलाफ शोरूम में मारपीट, गाली-गलौज और सामान चुराने की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना शोरूम की सख्त भुगतान नीतियों और ग्राहक व्यवहार पर भी सवाल खड़ा करती है।

ये भी पढ़ें- 8 महीने पहले मिला मासूम हिरण, गाय का दूध पिलाकर परिवार ने किया बड़ा, अब उसे जंगल में छोड़कर विदाई दी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles