Anta Assembly By Election 2025: बारां। अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही क्षेत्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को कोर्ट से सजा मिलने के बाद यह सीट खाली हुई है और अब कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होता नजर आ रहा है। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है, वहीं बागी कांग्रेस नेता नरेश मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर माहौल को त्रिकोणीय बना दिया है।
नरेश मीणा 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
नरेश मीणा ने मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया कि वे अंता से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर वे अंता उपखंड अधिकारी कार्यालय तक रैली निकालेंगे। बताया जा रहा है कि इस नामांकन रैली का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा करेंगे।
घर-घर जाकर उठाएंगे भ्रष्टाचार के मुद्दे
नरेश मीणा ने कहा कि वे इस उपचुनाव को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी दफ्तरों में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है और इसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। “यहां के नेता केवल धरने-प्रदर्शन तक सीमित हैं, लेकिन आमजन को न्याय दिलाने के लिए कोई आवाज नहीं उठाता। उन्होंने आगे बताया कि वे गांव-गांव जाकर किसानों, गरीबों और बेरोजगारों की समस्याओं को उठाएंगे और जनता के बीच सत्ता पक्ष की कथनी-करनी का फर्क उजागर करेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी एक बार फिर प्रमोद जैन भाया
कांग्रेस ने इस सीट पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया है। भाया इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं और गहलोत सरकार में मंत्री भी बने। हालांकि, वे दो बार चुनाव हार भी चुके हैं। यह लगातार पांचवां चुनाव होगा जिसमें प्रमोद भाया कांग्रेस प्रत्याशी होंगे। भाया ने टिकट मिलने के बाद कहा कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने दावा किया कि जनता अब सरकार से जवाब चाहती है और इस बार कांग्रेस को समर्थन मिलेगा।
उपचुनाव में 2.27 लाख मतदाता करेंगे वोट
निर्वाचन विभाग के अनुसार, अंता विधानसभा क्षेत्र में 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,16,405 पुरुष, 1,11,154 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। ये मतदाता क्षेत्र के 268 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार, पात्र मतदाता 11 अक्टूबर 2025 तक अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।
नरेश मीणा ने कांग्रेस प्रभारी को भी घेरा
नरेश मीणा ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे बड़े नेता हैं, उन्हें शायद याद नहीं रहा होगा कि वे कई बार मिल चुके हैं। “मैं इस विषय पर अब कुछ नहीं कहना चाहता, मैं चुनाव और जनता के मुद्दों पर फोकस कर रहा हूं,” उन्होंने कहा।