24.4 C
Jaipur
Friday, October 10, 2025

राजसमंद में पुलिस ने सलवार-कुर्ता पहनाकर बदमाशों का जुलूस निकाला, लोगों ने हंसकर लिया मज़ाक

Newsराजसमंद में पुलिस ने सलवार-कुर्ता पहनाकर बदमाशों का जुलूस निकाला, लोगों ने हंसकर लिया मज़ाक

राजसमंद जिले की पुलिस ने गुंडों की हेकड़ी निकालने के लिए नया तरीका अपनाया। देवगढ़ नगर पालिका के करणी माता सांस्कृतिक मेले में मारपीट और चाकूबाजी के पांच आरोपियों को सलवार-कुर्ता पहनाकर बाजार में जुलूस निकाला गया। आरोपियों ने एक अन्य युवक पर हुंटिंग को लेकर मारपीट की थी, जिसमें एक युवक को चाकू मार दिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की और मेला ग्राउंड समेत आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पांचों को गिरफ्तार किया। उनके बयान के आधार पर गिरफ्तारी हुई और मौके की तस्दीक करवाई गई।

बदमाशों को बनाया सार्वजनिक उदाहरण

पुलिस ने आमजन को सुरक्षित माहौल का संदेश देने के लिए बदमाशों को महिलाओं के सलवार-कुर्ते पहनाकर मौके की तस्दीक करवाई। बाजार में महिलाओं के वेश में उन्हें देखकर लोग खिल्ली उड़ाते रहे। आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

Rajasthan: सलवार-कुर्ता में बदमाशों का जुलूस देख हंस पड़े लोग, राजसमंद में पुलिस ने दिया ऐसे मैसेज

पुरानी रंजिश में हुआ हादसा

देवगढ़ थानाधिकारी संगीता बंजारा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुंटिंग करते हुए दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक युवक ने चाकू से हमला किया, जिससे घायल युवक की उदयपुर रेफर के दौरान मौत हो गई। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के बाद अदालत में पेश करेगी।

यह भी पढ़ेंः- लाइव डिबेट में नरेश मीणा और बीजेपी प्रवक्ता पंकज मीणा में तीखी नोक-झोंक, बोले-पागल आदमी है

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles