28.6 C
Jaipur
Saturday, October 11, 2025

मंड्रेला में आज सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन

Newsमंड्रेला में आज सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन

झुंझुनूं/मंड्रेला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के शनिवार को मंड्रेला दौरे के दौरान जिले को कई बड़ी सौगातें मिलने की उम्मीद है। इस दौरान लगभग 1100 करोड़ रुपए की लागत से बन रही कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना का शिलान्यास किया जा सकता है। यह परियोजना सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्रों तक पेयजल पहुंचाने के लिए शुरू की जा रही है।

मंड्रेला दौरे के दौरान नगर पालिका क्षेत्र और उससे जुड़ी नौ पंचायतों—बजावा सूरों का, तिगियास, लांबा, अलीपुर, बुडानिया, धत्तरवाला, खुडिया, बदनगढ़ और मंड्रेला—को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से जोड़ने की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा यमुना जल परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) की प्रगति पर चर्चा होगी और झुंझुनूं जिले के वंचित गांवों तक पेयजल आपूर्ति के लिए नई योजनाओं की घोषणा की संभावना है।

सामाजिक न्याय भवन का उद्घाटन

मुख्यमंत्री झुंझुनूं में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा निर्मित पुनर्वास भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भवन विशेष रूप से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के उपयोग के लिए तैयार किया गया है।

CM भजनलाल और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का डूंगरपुर दौरा, मोरन नदी के विकास को लेकर कही ये बड़ी बात | CM Bhajanlal sharma and Union Jal Shakti Minister C. R. Patil visit Dungarpur, said about development of Moran River

मुख्यमंत्री दौरे पर कड़े सुरक्षा इंतजाम

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की विशेष तैयारियां की हैं। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि लगभग 500 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है, और रोड नंबर 3 पर विशेष यातायात प्रबंध किए गए हैं। सभा स्थल मंड्रेला में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

मुख्यमंत्री स्वागत की तैयारी पूरी

मंड्रेला कस्बे और आसपास के गांवों में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है। मुख्य मार्गों को सजाया गया है और जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एसडीएम, तहसीलदार और जनप्रतिनिधियों ने सभा स्थल का दौरा कर सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, पेयजल और छाया की स्थिति का निरीक्षण किया। व्यापार मंडल ने शनिवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है

सीएम भजनलाल का मंड्रेला शेड्यूल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार दोपहर 1.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से मंड्रेला के लिए रवाना होंगे और 2.25 बजे कार्यक्रम स्थल, लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल, राज्य के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल और जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत भी शामिल होंगे। यहां ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान, जल संचय-जन भागीदारी-जन आंदोलन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी और 500 वाटर रिचार्ज बोर परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 2.25 से 3.25 बजे तक चलेगा।

जिले में 15 नए स्वास्थ्य भवनों का उद्घाटन

मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान जिले में नवनिर्मित 15 स्वास्थ्य भवनों का लोकार्पण करेंगे। इनमें सीएचसी इस्लामपुर, पीएचसी वाहिदपुरा, सोनासर, लालपुर, भामरवासी, चुड़ैला, भीमसर, कांकरिया, बलौदा तथा मंडावा, सूरजगढ़ और पिलानी ब्लॉकों में बनी पब्लिक हेल्थ यूनिटें शामिल हैं। इसके अलावा बड़सरी का बास, बांकोटी और देवता गांवों में बने उपकेंद्र भवनों का भी शुभारंभ किया जाएगा।

चुड़ैला सीएचसी का विवादित लोकार्पण

हाल ही में चर्चा में आए चुड़ैला सीएचसी भवन का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे। 5 अक्टूबर को मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने इसका उद्घाटन करने का प्रयास किया था, लेकिन प्रशासन ने अधूरे निर्माण कार्य का हवाला देकर कार्यक्रम रोक दिया था। इस विवाद के बाद अब इसे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आधिकारिक लोकार्पण सूची में शामिल किया गया है।

मंड्रेला में जनता की बड़ी उम्मीदें

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर मंड्रेला क्षेत्र में उत्साह और उम्मीदें चरम पर हैं। स्थानीय लोग वर्षों से रोडवेज बस डिपो, बिजली निगम और जलदाय विभाग के एईएन कार्यालय की स्थापना, उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा और सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही सीवरेज व्यवस्था में सुधार और 33 केवी एचटी लाइन की शिफ्टिंग भी प्रमुख मांगों में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! राजस्थान में फैमिली पेंशन नियम बदले, भजनलाल सरकार ने खुशखबरी दी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles