पूरे देश में टैक्स चोरी और काले धन के मामले में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग (IT) ने एक बड़े रेलवे और हाईवे ठेकेदार के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसका वार्षिक कारोबार करीब 8,000 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई राजस्थान समेत सात राज्यों के लगभग 40 ठिकानों पर चल रही है। लेकिन खास बात यह है कि करवा चौथ के त्योहार की वजह से IT टीम ने छापेमारी के बीच में एक दिन के लिए काम रोक दिया। विशेषज्ञों के अनुसार, यह देश में पहली बार है जब किसी सरकारी जांच एजेंसी ने त्योहार के कारण कार्रवाई पर ब्रेक लगाया हो।
IT की रेड आज सुबह फिर से शुरू
दरअसल, IT टीम ने गुरुवार को ही ठेकेदार और उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। लेकिन शुक्रवार करवा चौथ के कारण, जो हिंदू महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है, राजस्थान के कुछ ठिकानों पर तलाशी एक दिन के लिए टाल दी गई। सूत्रों के मुताबिक, जिन ठेकेदारों के यहां छापा पड़ा, उनके परिवार की महिलाओं ने व्रत रखा हुआ था। इस छोटे ब्रेक के बाद, IT टीम ने शनिवार सुबह फिर से जयपुर, उदयपुर, डूंगरपुर और बाकी सभी 40 ठिकानों पर तलाशी और हिसाब-किताब की कार्रवाई शुरू कर दी है।
8,000 करोड़ के कारोबार वाली कंपनी पर 40 ठिकानों पर रेड
जिस ठेकेदार समूह पर रेड चल रही है, वह रेलवे और नेशनल हाईवे (NHAI) के बड़े प्रोजेक्ट्स का काम करता है और इसका सालाना टर्नओवर करीब ₹8,000 करोड़ है। यह कंपनी शेयर बाजार में भी लिस्टेड है। IT टीमें जयपुर में श्यामनगर स्थित ग्लोबल बिल्डस्टेट के दफ्तर समेत दिल्ली, यूपी, गुड़गांव, मध्य प्रदेश और गुजरात तक जांच कर रही हैं। कार्रवाई मुख्य ठेकेदार के साथ-साथ उसके 10 छोटे-बड़े सब-ठेकेदारों पर भी चल रही है। IT को शक है कि इन छोटे ठेकेदारों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी किया गया है।
पहले CBI और अब IT की कार्रवाई, क्या है मामला?
जांच में पता चला है कि इस ठेकेदार समूह पर पहले भी शक की सुई घूम चुकी है। जून 2022 में CBI ने इसी समूह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। लंबे समय से पैसे की गड़बड़ियों में फंसे ठेकेदार के 40 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई से IT को उम्मीद है कि करोड़ों रुपये कैश, सोना और कई बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिल सकते हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है, इसलिए काले धन की सही जानकारी रविवार या सोमवार तक सामने आ सकती है।