दिवाली के त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई और दिल्ली (शकूरबस्ती) के बीच एक विशेष सुपरफास्ट एसी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन कोटा होकर गुजरेगी, जिससे कोटा रेल मंडल के यात्रियों को सीधी और सुलभ कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा।
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के मुताबिक ट्रेन संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल से शकूरबस्ती के लिए 15 अक्टूबर से 29 नवंबर तक रोजाना चलेगी. इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन शकूरबस्ती से मुंबई सेंट्रल के लिए 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन कुल 46-46 यात्राएं करेगी। ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:00 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी। बीच में यह कोटा स्टेशन पर रात लगभग 11:30 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से मुंबई ट्रेन शकूरबस्ती से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
पूरी तरह थर्ड एसी कोच
इस विशेष ट्रेन में सिर्फ थर्ड एसी कोच लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को ठंड और भीड़ से राहत मिलेगी। त्योहार के सीजन में आरामदायक सफर की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन बड़ी राहत साबित होगी।
रूट और ठहराव के प्रमुख स्टेशन
यह ट्रेन मुंबई और दिल्ली के बीच निम्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच ,वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कोसीकला, दिल्ली, सफदरगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
टिकट बुकिंग जानकारी
-
मुंबई से दिल्ली (09003) जाने वाली ट्रेन के टिकट की बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू हो गई है।
-
बुकिंग माध्यम: IRCTC की वेबसाइट और पीआरएस (रेलवे रिजर्वेशन काउंटर)
-
दिल्ली से मुंबई (09004) जाने वाली ट्रेन की बुकिंग तिथि बाद में अधिसूचित की जाएगी।
कोटा मंडल के यात्रियों को फायदा
इस ट्रेन से कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, और भरतपुर जैसे स्टेशनों के यात्रियों को मुंबई और दिल्ली के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जो त्योहार के समय में यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी राहत है।
यह भी पढ़ें: ‘अबकी बार पायलट सरकार’? गहलोत गढ़ में उठे सवाल, फिर आमने-सामने हुए दोनों गुट; जानें पूरा मामला


