24.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

राजस्थान IFA फेस्ट में हंगामा, एल्विश यादव की एंट्री के बाद मचा बवाल!

Newsराजस्थान IFA फेस्ट में हंगामा, एल्विश यादव की एंट्री के बाद मचा बवाल!

जयपुर ग्रामीण के चौमूं क्षेत्र में आयोजित IFA (Influencer FanFest Award) अवॉर्ड शो उस समय विवादों में घिर गया जब स्टेडियम में अव्यवस्था, भीड़ और बदइंतजामी के कारण आयोजन पूरी तरह से हंगामे में बदल गया। जिस इवेंट को लेकर युवाओं में भारी उत्साह था, वह अब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और नाराज़गी का केंद्र बन गया है।

200 से ज्यादा कंटेंट क्रिएटर्स हुए थे शामिल

इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया की नामी हस्तियां जैसे एल्विश यादव (बिग बॉस ओटीटी विजेता), तिजारा वाइंस, गुनगुन गुप्ता, और अन्य 200 से अधिक कंटेंट क्रिएटर्स शामिल हुए थे। इवेंट की मेजबानी और प्रबंधन की जिम्मेदारी अभी गोदारा, अजय शर्मा और विक्रम के पास थी।

स्टेडियम में भारी अव्यवस्था, सुरक्षा के दावे फेल

शुरुआत में माहौल में उत्साह दिखा, लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, आयोजन की व्यवस्थाएं ढहती नजर आईं। कई दर्शकों ने आरोप लगाए कि उन्होंने टिकट खरीदने के बावजूद बैठने की जगह नहीं पाई। सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर थी कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।

राजस्थान के IFA अवॉर्ड में पहुंचे एल्‍व‍िश यादव, जमकर हुआ हंगामा

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हंगामे का वीडियो

इवेंट के दौरान लोगों के चीखने-चिल्लाने, आयोजकों से बहस और कंटेंट क्रिएटर्स की नाराजगी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। एक स्थानीय यूट्यूबर ने लिखा “हमसे कहा गया था कि हमारा स्वागत होगा, लेकिन हमें भीड़ में धकेल दिया गया। ये कोई फैनफेस्ट नहीं, सीधा ‘अव्यवस्था फेस्ट’ था।” कई क्रिएटर्स ने भी मंच पर पहुंचने से पहले धक्का-मुक्की और असुरक्षा की शिकायत की।

आयोजकों की चुप्पी, प्रशासन का बयान

अब तक आयोजन समिति की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन का कहना है कि “कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन भीड़ अधिक होने से कुछ अव्यवस्था जरूर हुई।” लेकिन सोशल मीडिया पर नाराज़ यूज़र्स इसे राजस्थान का सबसे अव्यवस्थित इवेंट बता कर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं।

युवाओं में निराशा

IFA जैसे बड़े आयोजन से युवाओं को उम्मीदें थीं कि वे अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स से रूबरू होंगे। लेकिन अव्यवस्था के कारण यह मौका एक बुरे अनुभव में बदल गया।

यह भी पढ़ें: ‘अबकी बार पायलट सरकार’? गहलोत गढ़ में उठे सवाल, फिर आमने-सामने हुए दोनों गुट; जानें पूरा मामला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles