Pakistani Spy Mangat Singh: राजस्थान इंटेलिजेंस सीआईडी ने एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा करते हुए अलवर जिले से मंगत सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मंगत सिंह पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है। जांच एजेंसियां अब उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।
अलवर में चलाता था रिक्शा
आरोपी मंगत सिंह मूल रूप से गोविंदगढ़ का निवासी है। वह अलवर शहर के मुल्तान नगर गुरुद्वारे के पास किराए के मकान में रहता था और रिक्शा चलाकर गुजर-बसर करता था। उसके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। कुछ दिन पहले ही वह अपने गांव गोविंदगढ़ गया था, जहां उसकी दादी रहती हैं।
पाकिस्तानी महिला से बना रिश्ता
करीब दो साल पहले मंगत सिंह को एक अनजान कॉल आई, जिसमें खुद को ईशा शर्मा बताने वाली महिला ने उससे बातचीत शुरू की। बाद में उसने खुलासा किया कि वह पाकिस्तान की रहने वाली है और ISI के लिए काम करती है। प्यार और पैसों के जाल में फंसाकर महिला ने मंगत से अलवर छावनी व अन्य संवेदनशील सैन्य ठिकानों की जानकारी मंगवानी शुरू कर दी। मंगत सिंह अपने दोस्तों से कहता था कि पाकिस्तान की एक लड़की से मेरी गर्लफ्रेंड है। उससे फोन पर बात करता हूं। जल्दी ही तुम्हारे लिए नई भाभी लेकर आऊंगा।
सोशल मीडिया से भेजी जानकारी
मंगत सिंह ने महिला को खुश करने और पैसों के लालच में आकर सोशल मीडिया के जरिए गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजनी शुरू कर दीं। एजेंसियों के मुताबिक, उसने कई बार सैन्य सूचनाएं विदेश भेजीं।
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद बढ़ी सतर्कता
राजस्थान इंटेलिजेंस पहले से ही ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जांच के दौरान अलवर छावनी क्षेत्र में मंगत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। इसके बाद उसकी मोबाइल कॉल्स और चैट को खंगाला गया, जिसमें जासूसी की पुष्टि हो गई।
गिरफ्तारी और केस दर्ज
10 अक्टूबर को जयपुर में आधिकारिक रूप से केस दर्ज किया गया। इसके बाद इंटेलिजेंस की टीम ने अलवर से मंगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अब वह जयपुर में एजेंसियों की हिरासत में है।
परिजनों ने जताई हैरानी
गिरफ्तारी के बाद मंगत के परिवारजन जयपुर में उससे मिलने पहुंचे। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले मंगत का उस पाक महिला से विवाद भी हुआ था, लेकिन उन्हें उसके जासूसी में लिप्त होने की जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें: ‘अबकी बार पायलट सरकार’? गहलोत गढ़ में उठे सवाल, फिर आमने-सामने हुए दोनों गुट; जानें पूरा मामला


