केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah आज राजस्थान की राजधानी Jaipur में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। यह दौरा नए आपराधिक कानूनों के एक साल पूरे होने के अवसर पर खास अहमियत रखता है। शाह सुबह करीब 11:40 बजे बीएसएफ के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे सीतापुरा स्थित Jaipur Exhibition and Convention Centre (जेईसीसी) जाएंगे। वे यहां राज्य स्तरीय प्रदर्शनी ‘नव विधान– न्याय की नई पहचान’ का शुभारंभ करेंगे। 13 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली इस छह दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों—Bharatiya Nyaya Sanhita, Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita और Bharatiya Sakshya Adhiniyam—की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना है। प्रदर्शनी में इन कानूनों से जुड़ी अहम बातें, बदलाव और उनके असर को आसान भाषा में समझाया जाएगा।
अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन केंद्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जनता की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानून पुराने औपनिवेशिक कानूनों को हटाकर न्याय व्यवस्था को नई दिशा देंगे और राजस्थान को न्यायिक सुधारों में अग्रणी राज्य बनाएंगे।
विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ के दौरान मिले चार लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों में से चयनित एमओयू की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा राज्य में लगभग 9,300 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचा, उद्योग और ग्रामीण विकास को मजबूत करेंगी और निवेशकों का भरोसा बढ़ाने में मदद करेंगी। कार्यक्रम में छात्रों को यूनिफॉर्म वितरण के लिए 260 करोड़ रुपये और दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के रूप में 364 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत दिए जाएंगे। इससे लाखों किसान परिवार और विद्यार्थी सीधे लाभान्वित होंगे।

मुफ्त बिजली योजना का पंजीकरण शुरू
इसी अवसर पर ‘150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना’ के तहत ग्रामीण और शहरी परिवारों के लिए पंजीकरण का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे लोगों तक बिजली पहुंच और आसान होगी। इसके साथ ही महिला सुरक्षा और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) के लिए नई पेट्रोलिंग स्कूटी और मोटरसाइकिलों का फ्लैग ऑफ भी किया जाएगा। ये वाहन पुलिस की क्षमता बढ़ाने के साथ महिलाओं और कमजोर वर्गों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे। अमित शाह के दौरे के मद्देनजर जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ और बाहरी हिस्सों में राजस्थान पुलिस तैनात रहेगी। पूरे मार्ग पर ड्रोन निगरानी, बैरियर और वीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन विशेष विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे, जो नए कानूनों की गहराई और महत्व को समझने में मदद करेंगे।
पुलिस कार्य में तकनीक पर विशेष सत्र
आज उद्घाटन के दिन पुलिस कार्य में तकनीक के उपयोग पर सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें साइबर क्राइम, डिजिटल साक्ष्य और आधुनिक जांच तकनीकों पर चर्चा होगी। 14 अक्टूबर को फॉरेंसिक विज्ञान पर सत्र होगा, जिसमें अपराध स्थल की जांच और वैज्ञानिक प्रमाणों की भूमिका पर ध्यान दिया जाएगा। 15 अक्टूबर को जेल सुधार और सुधारात्मक न्याय पर चर्चा होगी, जबकि 16 अक्टूबर को कानून विशेषज्ञों के साथ संवाद सत्र रखा गया है। 17 अक्टूबर को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष सत्र होगा, जिसमें नए कानूनों के तहत तेज न्याय और पीड़ित-केंद्रित प्रावधानों पर जोर दिया जाएगा। 18 अक्टूबर को प्रदर्शनी का समापन समारोह होगा, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ नए कानूनों पर जागरूकता अभियान और विचार-विमर्श किया जाएगा।
राज्य की विकास यात्रा को मिलेगी नई गति
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अमित शाह का यह दौरा राजस्थान की विकास यात्रा को तेज करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यक्रम पारदर्शिता और कुशलता के साथ संपन्न हों। जयपुर में इस दौरे से न केवल कानून के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास में भी नई ऊर्जा का संचार होगा। प्रदर्शनी के सफल आयोजन से राजस्थान न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा, बल्कि नागरिकों का न्याय व्यवस्था पर विश्वास भी मजबूत होगा।