22.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

जयपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, तीन नए कानूनों पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

OP-EDजयपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, तीन नए कानूनों पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जयपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने जयपुर एग्जिबिशन एंड कंवेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम — के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित की गई है।

प्रदर्शनी में रही तकनीक और कानून की झलक

प्रदर्शनी के माध्यम से नए आपराधिक कानूनों की विशेषताओं, बदलावों और नागरिकों को मिलने वाले अधिकारों को रेखांकित किया गया। इसमें विशेष रूप से डिजिटल साक्ष्य, साइबर अपराध, और फॉरेंसिक तकनीक के बढ़ते उपयोग को दर्शाया गया।

महिला सुरक्षा को मिली नई ताकत

कार्यक्रम में महिला सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अमित शाह ने पेट्रोलिंग स्कूटी और मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन अब महिला पुलिसकर्मियों द्वारा गश्त के लिए उपयोग किए जाएंगे, जिससे शहरी क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी।

FSL के लिए नई वैन रवाना

अमित शाह ने फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) के लिए नई वैन की शुरुआत भी की, जिससे अपराध जांच प्रक्रिया में तेजी और तकनीकी सक्षमता को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस टेक्नोलॉजी पर आधारित एक विशेष सत्र का शुभारंभ किया, जिसमें आधुनिक डिजिटल तकनीकों और उपकरणों के माध्यम से स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में चर्चा की गई।

राज्य के शीर्ष नेता रहे मौजूद

इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्थान में लगातार सक्रिय हैं अमित शाह

  • 17 जुलाई: जयपुर में सहकार सम्मेलन का उद्घाटन
  • 21 सितंबर: जोधपुर में पारसमल बोहरा स्मृति महाविद्यालय भवन का शिलान्यास
  • 6 अप्रैल: कोटपूतली (पावटा) में आमसभा को संबोधन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles