19.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Rajasthan Weather: तेज बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड, तैयार रखें रजाई-कंबल; IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट

NewsRajasthan Weather: तेज बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड, तैयार रखें रजाई-कंबल; IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में बीते तीन दिनों से कहीं भी बारिश नहीं हुई, जिससे राज्य का मौसम शुष्क होता जा रहा है। दिन के समय गर्मी का एहसास बना हुआ है, जबकि सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट से हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दीपावली तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी रहेगा जिससे सर्दी तेजी से बढ़ सकती है।

24 घंटों में कई शहरों में 20°C से नीचे पहुंचा तापमान

राज्य के जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर और करौली समेत कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। सीकर में न्यूनतम तापमान 15.5°C रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा। वहीं, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35.8°C रहा, जो दिन में अब भी गर्मी का संकेत देता है।

Mount Abu in Rajasthan turns into a winter wonderland as temperature dips to 1.4°C; draws travellers from over, - TimesTravel

उत्तर-पूर्वी हवाओं से बढ़ी सर्दी की आहट

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, विंड पैटर्न में बदलाव के चलते राज्य के उत्तरी और पूर्वी जिलों में उत्तर-पूर्वी ठंडी हवाएं बहने लगी हैं। इसका असर सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर और जयपुर में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है, जहां लोग सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस करने लगे हैं।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान 

शहर न्यूनतम तापमान
सीकर 15.5°C
भीलवाड़ा 16.8°C
जालोर 16.5°C
चित्तौड़गढ़ 17.2°C
अलवर 19.5°C
श्रीगंगानगर 19.5°C
कोटा 19.6°C
भरतपुर 20.0°C
करौली 20.0°C
सवाई माधोपुर 20.0°C
धौलपुर 21.0°C
अजमेर 22.0°C
बाड़मेर 24.0°C

जल्द आ सकती है शीतलहर और मावठ

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, इस बार ला-नीना प्रभाव के कारण सर्दी का प्रभाव सामान्य से पहले शुरू हो सकता है। अक्टूबर में ही उत्तर-पूर्वी हवाओं की शुरुआत और तापमान में गिरावट इस ओर संकेत कर रही है कि नवंबर में ही शीतलहर सक्रिय हो सकती है। इसके अलावा, जो मावठ (ठंड में होने वाली बारिश) आमतौर पर दिसंबर-जनवरी में होती है, इस बार नवंबर में ही दस्तक दे सकती है।

यह भी पढ़ें: अब निकलेगी रजाई-कंबल! राजस्थान में तेजी से लुढ़केगा पारा; पढ़ें IMD का अपडेट

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles