22.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में लगी आग, विद्युत पैनल से उठी चिंगारी; फिर हुए धमाके, OPD में मची अफरा-तफरी

OP-EDअजमेर के जेएलएन अस्पताल में लगी आग, विद्युत पैनल से उठी चिंगारी; फिर हुए धमाके, OPD में मची अफरा-तफरी

अजमेर। राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (JLN) हॉस्पिटल में आज सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना अस्पताल की ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) के दवा वितरण काउंटर पर हुई, जहां शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़क गई। घटना के समय अस्पताल में मरीजों और स्टाफ की मौजूदगी के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

विद्युत पैनल से उठी चिंगारी, हुए धमाके

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विद्युत पैनल में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी और 4 से 5 धमाकों की आवाज़ें भी सुनाई दीं। आग से दवा काउंटर क्षेत्र के इलेक्ट्रिकल उपकरण और पैनल क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कर दी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

सभी मरीज और स्टाफ सुरक्षित

जेएलएन हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया ने बताया, “शॉर्ट सर्किट से आग लगी, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सभी मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित निकाल लिया गया है।” फिलहाल ओपीडी क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रखी गई है और तकनीकी जांच जारी है।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भी आग लगी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर के अस्पतालों में सुरक्षा निरीक्षण के निर्देश दिए थे। अजमेर के जेएलएन अस्पताल का भी हाल ही में निरीक्षण किया गया था, इसके बावजूद आग लगने की घटना ने सुरक्षा तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आग की जांच के आदेश

अजमेर जिला प्रशासन ने आग की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा और मजबूत रणनीति बनाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: जयपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, तीन नए कानूनों पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles