राजस्थान के बीकानेर में सोमवार को नापासर थाना क्षेत्र के भारतमाला रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अर्टिगा कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार चालक की सीट पर ही आग लगने से उसकी मौत हुई। इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाड़मेर से लूणकरणसर जा रही थी अर्टिगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। तीनों मृतकों के शव कब्जे में लिए गए और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि अर्टिगा कार बाड़मेर से लूणकरणसर की तरफ जा रही थी।

ड्राइविंग सीट पर जिंदा जला ड्राइवर
पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि बाड़मेर से लूणकरणसर जा रही अर्टिगा कार बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में भारतमाला रोड पर एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बीकानेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआती जांच में सामने आया कि कार ट्रक के पीछे तेज रफ्तार में टकराई, जिससे कार में आग लग गई और ड्राइवर सीट पर बैठा चालक जिंदा जल गया। वहीं, एक और घायल की इलाज के दौरान बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि कार में कुल छह लोग सवार थे। इनमें जमना, ज्योति और संतोष नामक तीन महिलाएं शामिल थीं, जिनमें से संतोष की इलाज के दौरान मौत हो गई। रामचंद्र और दिनेश का इलाज जारी है। चालक जिंदा जल गया, लेकिन उसकी शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। सभी यात्री लूणकरणसर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं और बाड़मेर की तरफ जा रहे थे। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका बीकानेर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें:- IRCTC घोटाला: कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय किए, परिवार को मिला फायदा

