केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी तीन नए आपराधिक कानूनों के लागू होने की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई है। कार्यक्रम के दौरान शाह ने देशवासियों और किसानों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम संदेश दिए।
दीपावली पर स्वदेशी अपनाने की अपील
अमित शाह ने देश की जनता से दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि”दीपावली पर हमारी माताएं-बहनें सबसे ज्यादा खरीदारी करती हैं। मोदी जी ने 395 से ज्यादा चीजों पर जीएसटी की दर शून्य या न्यूनतम कर दी है। अब समय है कि हम सस्ती खरीदारी के साथ स्वदेशी खरीदारी को भी अपनाएं।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि 140 करोड़ भारतीय केवल देश में बने उत्पादों का उपयोग करें, तो भारत दुनिया का उत्पादन केंद्र बन सकता है।
“2047 तक भारत बनेगा आर्थिक महाशक्ति”
गृह मंत्री ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2047 तक, जब भारत आज़ादी की शताब्दी मनाएगा, तब हम दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था होंगे।
किसानों से आत्मनिर्भरता की अपील
शाह ने कहा कि आज भी देश को दलहन (pulses) के मामले में विदेशी आयात पर निर्भर रहना पड़ता है। इसे बदलने की जिम्मेदारी देश के अन्नदाताओं की है। “मोदी सरकार ने तय किया है कि उड़द, तुअर और मसूर की 100% खरीद एमएसपी पर की जाएगी, बशर्ते किसान रजिस्ट्रेशन कराएं।” उन्होंने राजस्थान के किसानों से इंटरक्रॉपिंग में दलहन को शामिल करने और तिलहन एवं दलहन में आत्मनिर्भर बनने की अपील की।
एमएसपी पर खरीद में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
अमित शाह ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान सिर्फ 1.52 लाख मीट्रिक टन की एमएसपी पर दलहन की खरीद होती थी, जो अब मोदी सरकार में बढ़कर 83 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गई है।
स्वदेशी वस्तुओं की खरीद
शाह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। दीपावली जैसे पर्वों पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीद और घरेलू कृषि उत्पादों को बढ़ावा देकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जयपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, तीन नए कानूनों पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

