11.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

अंता में बजा चुनावी बिगुल, प्रमोद जैन भाया ने भरा पर्चा; BJP के उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार

Newsअंता में बजा चुनावी बिगुल, प्रमोद जैन भाया ने भरा पर्चा; BJP के उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार

Rajasthan By-Election: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है, जहां अंता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं और दलों ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस ने भरा दम, बीजेपी अभी भी सोच में

अधिसूचना जारी होते ही कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जिन्होंने शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन पर्चा दाखिल किया। साथ ही वे कार्यकर्ताओं के साथ 15 अक्टूबर को भी रैली निकालते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है, जिससे राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पार्टी के भीतर मंथन जरूर चल रहा है, लेकिन अब तक कोई औपचारिक नाम सामने नहीं आया है।

Pramod Jain Congress candidate for upcoming Anta Assembly by-poll in Rajasthan राजस्थान की अंता सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, जानिए किसे मिला मौका ...

एक प्रत्याशी कितनी बार भर सकता है नामांकन?

निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार, कोई भी उम्मीदवार किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। यदि कोई उम्मीदवार किसी अन्य क्षेत्र से भी चुनाव लड़ना चाहता है, तो उसे उस क्षेत्र की मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करनी होगी जिसमें वह मतदाता के रूप में पंजीकृत है।

नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर

जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरी समय-सारणी जारी कर दी है। उनके अनुसार, उम्मीदवार 13 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर 2025 तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद सभी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से अंता स्थित रिटर्निंग ऑफिस में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया 23 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यदि कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ना चाहता है, तो वह 27 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकता है।

यह भी पढ़ें: जयपुर समेत राजस्थान के बड़े शहरों का बढ़ेगा दायरा, लेकिन बिल्डर लॉबी की गोद में बैठकर प्राधिकरण का विस्तार मंजूर नहीं!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles