राजस्थान के डीग जिले की गोकुलधाम कॉलोनी में डेढ़ साल पहले हुई बड़ी चोरी का मामला अब तक सुलझा नहीं है, जिससे एक महिला डॉक्टर काफी आहत हैं। उन्होंने प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और चेतावनी दी कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया और उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह अपनी दवाइयां लेना बंद कर देंगी और राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग करेंगी।
चोरी की घटना का विवरण
डॉ. अनामिका भारद्वाज एक प्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट हैं और अपने सोनोग्राफी सेंटर भी चलाती हैं। उनके अनुसार यह घटना 4 जून 2024 की सुबह करीब 10 बजे हुई, जब वह अपने क्लिनिक गई थीं। शाम 6 बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला खुला हुआ था, कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। उनके घर से लगभग 80 लाख रुपये मूल्य का सोना और कुछ नकद राशि चोरी हो गई थी।
कर्मचारी पर लगे गंभीर आरोप
डॉ. अनामिका भारद्वाज ने इस चोरी के लिए अपने क्लिनिक के दो कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आशीष पटवा और जितेंद्र पटवा ने उनके घर चोरी करवाई। डॉक्टर ने बताया, “जिस दिन चोरी हुई, उस दिन दोनों मुझे दूर मंदिर दर्शन के बहाने ले गए ताकि चोरी को अंजाम दिया जा सके।” इसके बाद से ही दोनों कर्मचारियों की जीवनशैली में अचानक बदलाव आया। आशीष महंगे शौक पूरा करने लगा, नया मकान खरीदा और डिस्को में घूमने लगा।
जांच में पुलिस रही नाकाम
डॉ. भारद्वाज ने चोरी की घटना के तुरंत बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने हर अधिकारी के चक्कर काटे, न्याय की गुहार लगाई, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
डॉक्टर की भावुक चेतावनी
डॉ. अनामिका, जो हार्ट की मरीज हैं, ने प्रशासन को सीधे शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर चोरी का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो वे दवाइयां लेना बंद कर देंगी और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने भावुक होकर कहा कि वह न्याय की गुहार लगाते-लगाते थक चुकी हैं और अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रपति को इच्छा मृत्यु के लिए पत्र लिखेंगी।
पुलिस ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी (ASP) शंकर लाल मीणा ने NDTV को बताया कि उन्हें रिपोर्ट मिल चुकी है और जांच उनके अधीन जारी है। उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर ने दो युवकों पर आरोप लगाए हैं, लेकिन आरोप कोई भी लगा सकता है। मीणा ने आगे कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही सच सामने आएगा और पुलिस तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें:- Bhiwadi Blast: लाइटर फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर राख, धुंआ दूर तक दिखाई दिया

