13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

राजस्थान में व्यापारी की हत्या के बाद डॉक्टर को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 5 करोड़ रंगदारी की धमकी दी

Newsराजस्थान में व्यापारी की हत्या के बाद डॉक्टर को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 5 करोड़ रंगदारी की धमकी दी

राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक फेमस न्यूरोसर्जन डॉक्टर को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। धमकी में चेतावनी दी गई कि अगर रकम नहीं दी गई, तो उनका हाल वैसा ही होगा जैसा हाल ही में नागौर के कुचामन सिटी के एक व्यापारी का हुआ। इस हाई-प्रोफाइल धमकी के बाद शहर के डॉक्टर, व्यापारी और उद्योगपति दहशत में हैं।

डॉक्टर को उनके परिवार को मिली सुरक्षा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया है और डॉक्टर व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। सदर थाना पुलिस ने रंगदारी की धमकी देने वाले आरोप में मामला दर्ज किया है और थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ढील इसकी जांच कर रहे हैं। डॉक्टर के अस्पताल और घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या गोदारा के किसी स्थानीय गुर्गे ने धमकी देने से पहले डॉक्टर की रेकी की थी। इसके अलावा, पिछले हफ्ते हनुमानगढ़ मार्ग पर सेक्टर 17 मार्केट के पास पकड़े गए तीन बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी संभावित स्थानीय कनेक्शन का पता चल सके।

कौन है रोहित गोदारा, वो गैंगस्टर जिसने करणी सेना प्रमुख की हत्या का दावा  किया?

विदेशी नंबर से आया टेक्स्ट और ऑडियो मैसेज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी 7 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे डॉक्टर के वॉट्सऐप पर मिली थी। शुरू में डॉक्टर को एक विदेशी नंबर से टेक्स्ट मैसेज आया, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। कुछ ही देर बाद उसी नंबर से एक ऑडियो मैसेज भेजा गया, जिसमें सीधे रोहित गोदारा के नाम से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई और रकम न देने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी गई। धमकी में कुचामन सिटी, नागौर की घटना का हवाला भी दिया गया, जिससे डॉक्टर और उनका परिवार डर गया। डर के चलते डॉक्टर ने 12 अक्टूबर को पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

गैंगस्टर की धमकी में कुचामन का जिक्र क्यों?

इस धमकी को इसलिए गंभीर माना जा रहा है क्योंकि इसमें नागौर के कुचामन सिटी में हाल ही में हुई वारदात का जिक्र किया गया है। 7 अक्टूबर की सुबह रेलवे स्टेशन रोड पर एक जिम के पास रमेश रूलानिया को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस की जांच में पता चला कि रमेश रूलानिया को भी वारदात से पहले रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी की धमकियां मिल रही थीं। श्रीगंगानगर के न्यूरोसर्जन को मिली धमकी में इसी घटना का हवाला देकर गैंगस्टर ने डर फैलाने की रणनीति अपनाई है।

यह भी पढ़ें:- राजस्थान की महिला डॉक्टर की राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles