दीवाली का त्योहार नजदीक आ गया है और इस बार भी एयरलाइंस कंपनियों ने मौके का फायदा उठाकर किराया बढ़ा दिया है। जयपुर से जिन शहरों की फ्लाइट का सामान्य किराया 5 से 8 हजार रुपये था, वह अब दो से पांच गुना तक बढ़ गया है। ट्रेनों में रिजर्वेशन भर चुके हैं, इसलिए यात्रियों के पास फ्लाइट ही एकमात्र विकल्प बचा है और उन्हें महंगे किराए चुकाने पड़ रहे हैं। यह बढ़ोतरी त्योहार से पहले यात्रियों के बजट को प्रभावित कर सकती है।
राजस्थान के लोग बड़ी संख्या में पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद और मुंबई में रहते हैं, जिनमें छात्र, पेशेवर, व्यापारी और मजदूर शामिल हैं। दीवाली पर वे अपने शहर और गांव लौटने की योजना बना रहे हैं, लेकिन अब हवाई यात्रा करना उनके लिए चुनौती बन गया है। जैसे ही वे टिकट बुक करने एयरलाइंस की साइट खोलते हैं, बढ़े हुए किराए देखकर उनकी हालत खराब हो जाती है। इस समय तक ट्रेनों में रिजर्वेशन भी भर चुके हैं, इसलिए विकल्प काफी सीमित हैं।

मुंबई का किराया 27 हजार रुपये के पार हो चुका है
एयरलाइंस कंपनियां त्योहार के मौके पर किराए बढ़ाकर यात्रियों की जेब पर बोझ डाल रही हैं। उदाहरण के लिए, पिछले साल दीवाली पर जयपुर से मुंबई का अधिकतम किराया 20 हजार रुपये था, जबकि इस साल यह 27 हजार रुपये को पार कर चुका है। जयपुर-मुंबई के बीच रोजाना 9 फ्लाइट्स चलती हैं, लेकिन आम दिनों में मुंबई से जयपुर आने का किराया 5,000 से 6,500 रुपये के बीच रहता है। 17 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन जयपुर आने का किराया 16,500 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह बेंगलुरु से जयपुर की फ्लाइट्स का किराया भी अब 26 हजार रुपये तक पहुंच गया है।
17 अक्टूबर को विभिन्न शहरों से जयपुर की फ्लाइट्स का किराया
बई से जयपुर: एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स का किराया 16,500 से 19,185 रुपये तक है। इंडिगो की 4 फ्लाइट्स का किराया 19,184 से 20,941 रुपये और एयर इंडिया की 3 फ्लाइट्स का किराया 26,038 से 27,079 रुपये तक है।
बेंगलूरु से जयपुर: 6 फ्लाइट्स हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स का किराया 22,069 रुपये और इंडिगो की 4 फ्लाइट्स का किराया 25,373 से 25,583 रुपये तक है।
पुणे से जयपुर: 3 फ्लाइट्स हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया 16,500 रुपये, इंडिगो का 17,149 रुपये और स्पाइसजेट का 18,199 रुपये है।
हैदराबाद से जयपुर: 5 फ्लाइट्स हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स का किराया 11,715 से 14,533 रुपये और इंडिगो की 3 फ्लाइट्स का किराया 12,022 से 14,752 रुपये तक है।
चेन्नई से जयपुर: केवल इंडिगो की एक फ्लाइट उपलब्ध है, जिसका किराया 18,541 रुपये है।
गोवा से जयपुर: केवल इंडिगो की एक फ्लाइट है, जिसका किराया 18,696 रुपये है।
यह तो सिर्फ बानगी है बाकी दिनों के भी हालात बुरे हैं
यह तो सिर्फ एक दिन की स्थिति है। दीवाली और त्योहार मनाकर लौटने वाले यात्रियों को भी टिकट के भारी भरकम किराए चुकाने पड़ेंगे। एयरलाइंस कंपनियां इस मौके का भरपूर फायदा उठा रही हैं। सवाल यह उठता है कि DGCA, जो हवाई किरायों को नियंत्रित करता है, क्या इस बार कोई रोक लगाएगा या हर साल की तरह दीवाली तक एयरलाइंस मनमाना किराया वसूलती रहेंगी। फिलहाल यात्रियों के पास ट्रेन का विकल्प भी नहीं है, क्योंकि लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन भर चुका है। रेलवे द्वारा चलाई जा रही नई ट्रेनों की बुकिंग भी खुलते ही फुल हो रही है। ऐसे में दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के पास पांच गुना किराया देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।

