जैसलमेर जिले के जोधपुर रोड पर स्थित वार म्यूजियम के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में 3 बच्चों और 3 महिलाओं समेत कुल 15 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चलती बस में लगी आग, सवारियों में मची चीख-पुकार
बस में कुल 57 यात्री सवार थे। जैसे ही बस वार म्यूजियम के पास पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुएं ने कुछ ही पलों में बस को घेर लिया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग बस से कूदने लगे। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ लोग बाहर निकलने में असमर्थ रहे।
घायलों को तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तीन एंबुलेंस के जरिए जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में अब तक 15 झुलसे हुए लोगों को भर्ती किया गया है और उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और घायलों की मदद के लिए आगे आए। कई लोगों को स्ट्रेचर न मिलने पर गोद में उठाकर या कंधे का सहारा देकर अस्पताल लाया गया। मौके पर अब भी राहत कार्य जारी है।
प्रशासन सतर्क, आग लगने के कारण की जांच जारी
अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं।
संसदीय क्षेत्र जैसलमेर के थइयात क्षेत्र में एक निजी यात्री बस में लगी भीषण आग से हुए सड़क हादसे में कई यात्रियों के गंभीर रुप से घायल होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है।
परमपिता परमेश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। साथ ही, घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित…
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) October 14, 2025
रविन्द्र सिंह भाटी ने जताया दुख
इस घटना को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि संसदीय क्षेत्र जैसलमेर के थइयात क्षेत्र में एक निजी यात्री बस में लगी भीषण आग से हुए सड़क हादसे में कई यात्रियों के गंभीर रुप से घायल होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। परमपिता परमेश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। साथ ही, घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करवाने हेतु मैंने जैसलमेर जिला प्रशासन के अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए हैं, ताकि हर घायल को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

