Jaisalmer Bus Fire: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार का दिन एक भयावह हादसा लेकर आया। दोपहर करीब 3 बजे, जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। थईयात गांव के पास हुए इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यह दर्दनाक घटना पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख गई है।
घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ विशेष विमान से हादसे की जगह थईयात आर्मी एरिया पहुंचकर राहत कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और राहत तथा बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जली हुई बस का निरीक्षण कर भावुक हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जब मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर बेहद भयावह था। पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी। बस की हालत देख मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद हृदय विदारक है और इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी।
जैसलमेर में हुए बस हादसे की घटना अत्यंत दुखद है। मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ… pic.twitter.com/WpNZvj21ul
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 14, 2025
जोधपुर अस्पताल पहुंचे CM
थईयात के बाद मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे में घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी 15 घायलों से मुलाकात की और उनके उपचार की जानकारी ली। दुर्भाग्य से, इलाज के दौरान एक यात्री ने दम तोड़ दिया।
इलाज में कोई कसर न छोड़ी जाए: सीएम
मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी घायलों के लिए समर्पित चिकित्सकीय टीम बनाई जाए जो 24 घंटे निगरानी करे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बर्न यूनिट में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयां और इंटेंसिव केयर सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध रहें। यदि जरूरत पड़ी तो बर्न विशेषज्ञों की टीम भी तत्काल बुलाई जाए।
प्रदेशभर में शोक
इस भीषण हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई है। सवाल उठ रहे हैं कि एक नई बस में अचानक इतनी भीषण आग कैसे लग गई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने हादसे पर सवाल खड़े किए हैं और मामले की गहन जांच की मांग की है।

