20.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

Jaisalmer Bus Fire: CM भजनलाल और मंत्री खींवसर मौके पर पहुंचे, मंजर देख हुए भावुक

OP-EDJaisalmer Bus Fire: CM भजनलाल और मंत्री खींवसर मौके पर पहुंचे, मंजर देख हुए भावुक

Jaisalmer Bus Fire: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार का दिन एक भयावह हादसा लेकर आया। दोपहर करीब 3 बजे, जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। थईयात गांव के पास हुए इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यह दर्दनाक घटना पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख गई है।

घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ विशेष विमान से हादसे की जगह थईयात आर्मी एरिया पहुंचकर राहत कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और राहत तथा बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Image

जली हुई बस का निरीक्षण कर भावुक हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जब मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर बेहद भयावह था। पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी। बस की हालत देख मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद हृदय विदारक है और इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी।

जोधपुर अस्पताल पहुंचे CM

थईयात के बाद मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे में घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी 15 घायलों से मुलाकात की और उनके उपचार की जानकारी ली। दुर्भाग्य से, इलाज के दौरान एक यात्री ने दम तोड़ दिया।

Image

इलाज में कोई कसर न छोड़ी जाए: सीएम

मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी घायलों के लिए समर्पित चिकित्सकीय टीम बनाई जाए जो 24 घंटे निगरानी करे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बर्न यूनिट में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयां और इंटेंसिव केयर सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध रहें। यदि जरूरत पड़ी तो बर्न विशेषज्ञों की टीम भी तत्काल बुलाई जाए।

Image

प्रदेशभर में शोक

इस भीषण हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई है। सवाल उठ रहे हैं कि एक नई बस में अचानक इतनी भीषण आग कैसे लग गई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने हादसे पर सवाल खड़े किए हैं और मामले की गहन जांच की मांग की है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles