राजस्थान के सीकर पुलिस ने एक साल से फरार चल रही ‘लुटेरी दुल्हन’ को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। यह महिला शादी के बहाने लोगों को धोखा देकर पैसे और गहने लेकर फरार हो जाती थी। पहले इस मामले में पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि तीन शादियों में उन्होंने इसी तरह का धोखा दिया था। अब पुलिस लुटेरी दुल्हन से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
एक साल से फरार थी युवती
पुलिस के मुताबिक, दातारामगढ़ थाना ने उत्तर प्रदेश की युवती काजल कुंतल को गिरफ्तार किया है, जो शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए और गहने लेकर फरार थी। वह पिछले एक साल से पुलिस की पकड़ से बाहर थी। इससे पहले इस मामले में चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
3 शादियों के नाम पर की धोखाधड़ी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अब तक तीन शादियों में रुपए और गहने लेकर फरार होने की बात कबूली है। दातारामगढ़ पुलिस के अनुसार, रामजीपुरा निवासी पारिवारिक ताराचंद ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश की काजल कुंतल समेत भगत सिंह, सरोज देवी, तमन्ना और सुरज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
इस मामले में पुलिस ने पहले मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अन्यौर निवासी भगत सिंह, सरोज देवी, तमन्ना और सूरज सिंह को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने एक साल से फरार चल रही काजल कुंतल को भी पकड़ लिया है और मामले की आगे की जांच में जुट गई है।


