17.6 C
Jaipur
Tuesday, December 2, 2025

RAS परीक्षा 2023: पुष्कर की अंकिता पाराशर बनीं टॉपर, पूरे प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान, हनुमानगढ़ के प्रदीप की आठवीं रैंक

NewsRAS परीक्षा 2023: पुष्कर की अंकिता पाराशर बनीं टॉपर, पूरे प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान, हनुमानगढ़ के प्रदीप की आठवीं रैंक

RAS Result: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित होते ही प्रदेशभर से सफलता की कहानियाँ सामने आ रही हैं। पुष्कर की अंकिता पाराशर ने प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। वहीं, हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण ने आठवीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

पुष्कर की बेटी अंकिता पाराशर ने बढ़ाया गौरव

अजमेर संभाग के पुष्कर की रहने वाली अंकिता पाराशर ने RAS परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अंकिता के पिता स्व. सत्यनारायण पाराशर राजकीय चिकित्सा सेवा में कार्यरत थे और उनकी इच्छा थी कि उनकी बेटी एक प्रशासनिक अधिकारी बने। पिता के निधन के बाद भी अंकिता ने अपने लक्ष्य से समझौता नहीं किया और लगातार प्रयास करती रहीं।

चार प्रयास, चौथे में ऐतिहासिक सफलता

अंकिता ने लगातार चार बार RAS परीक्षा दी। तीसरे प्रयास में वे एलाइड सर्विस के तहत चयनित होकर जयपुर जिले के दूदू में बीडीओ के पद पर कार्यरत रहीं। लेकिन उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार चौथे प्रयास में पूरे राजस्थान में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

पारिवारिक प्रेरणा बनी सफलता की कुंजी

अंकिता की मां मंजू पाराशर राजकीय विद्यालय में अध्यापिका हैं और उनके भाई विकास पाराशर राजकीय चिकित्सालय में सेवारत हैं। अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत सेकंड ग्रेड अध्यापिका के रूप में की थी। शिक्षा और सेवा के अनुभव ने उन्हें सच्चे नेतृत्व का महत्व सिखाया। उनकी सफलता आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण को मिली आठवीं रैंक

RAS 2023 में आठवीं रैंक हासिल करने वाले प्रदीप सहारण हनुमानगढ़ जिले के सरदारपुरा खालसा गांव के निवासी हैं। प्रदीप ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। पहले प्रयास में उन्हें 646वीं रैंक प्राप्त हुई थी, लेकिन अंतिम चयन नहीं हो पाया था।

प्रदीप सहारण ने आठवीं रैंक की हासिल

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई, परिवार से मिला संबल

प्रदीप दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। स्कूली शिक्षा हनुमानगढ़ जंक्शन के गुरु हरकिशन स्कूल से की। उनके पिता रणजीत सहारण जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हेड कॉस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। छोटा भाई दिनेश सहारण विदेश मंत्रालय में पर्सनल सेक्रेटरी (PS) के पद पर चयनित हो चुका है।

RAS परीक्षा 2023 के आँकड़े

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित RAS प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया गया था। इस परीक्षा के लिए कुल 6,96,969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 4,57,927 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम 20 अक्टूबर 2023 को घोषित किया गया। इसके बाद 19355 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया था। 14 अक्टूबर 2025 को साक्षात्कार का अंतिम चरण सम्पन्न हुआ, जिसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किए गए।

नई पीढ़ी को मिली प्रेरणा

अंकिता पाराशर और प्रदीप सहारण जैसी प्रतिभाओं की सफलता यह साबित करती है कि कठिन परिश्रम, निरंतरता और पारिवारिक समर्थन के साथ कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। ये युवा अब राजस्थान की प्रशासनिक सेवा में नई ऊर्जा और दृष्टि के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी, AICC को भेजे गए 6-6 नामों के पैनल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles