दीपावली से पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी दी है। लंबे इंतजार के बाद आरएएस भर्ती 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में कुल 972 पदों पर चयन हुआ है, जिनमें 491 पद राज्य सेवा और 481 पद अधीनस्थ सेवा के लिए हैं। सात चरणों में इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयोग ने मंगलवार को परिणाम घोषित किया। इस भर्ती परीक्षा में कुल 2188 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे थे।
आयोग ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया 28 जून 2023 को शुरू हुई थी और अब एक साल से ज्यादा इंतजार के बाद इसका फाइनल परिणाम जारी किया गया है। इस बार राजस्थान में टॉपर बने कुशाल चौधरी, जिन्होंने मेहनत और लगन से पहला स्थान हासिल किया। वहीं, नागौर जिले के विक्रम सिंह खिरिया ने प्रदेश में पांचवीं रैंक पाकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।
वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी हैं विक्रम
विक्रम सिंह फिलहाल भेरून्दा पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। उनका परिवार नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के जावला गांव का है। उनके पिता ओंकार सिंह अध्यापक हैं और माता गृहिणी। विक्रम सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और परिवार को दिया और कहा कि यह गांव के बच्चों के लिए संदेश है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
किसान परिवार के बेटे ने किया कमाल, टॉप-10 में शामिल
मेड़ता क्षेत्र के बेदावड़ी गांव के किसान परिवार से आने वाले कमल खदाव ने आरएएस भर्ती में 9वीं रैंक हासिल कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। कमल ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना आरएएस बनने का था और अब वह सपना पूरा हो गया है। उनके परिवार और गांव में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है।
विकास सिहाग ने टॉप 10 में बनाई जगह
वर्तमान में रणजीतपुरा के एलडीएसी स्कूल में कार्यरत विकास सिहाग ने भी आरएएस भर्ती में टॉप-10 में जगह बनाई है। उनके पिता एक साधारण किसान हैं और माता गृहिणी। विकास ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता की प्रेरणा को दिया। राजस्थान लोक सेवा आयोग के इस परिणाम से पूरे राज्य के हजारों अभ्यर्थियों में उत्साह की लहर है और सोशल मीडिया पर टॉपरों को बधाई देने वालों की भारी संख्या देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- Rajasthan: हाईकोर्ट ने जर्जर स्कूलों पर सख्त रुख, कहा- मरम्मत कागज नहीं जमीन पर दिखे


