बाड़मेर। दिवाली के मौके से पहले राजस्थान को एक के बाद एक दुखद हादसे झेलने पड़े हैं। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर बस आग हादसे का दर्द ठंडा होने से पहले ही बाड़मेर में एक और बड़ा हादसा हुआ। बुधवार रात सड़क हादसे के बाद एक वाहन में आग लग गई, जिसमें चार जवान दोस्त जिंदा जल गए। हादसे के बाद उनके शव इतनी जल चुके थे कि पहचान करना मुश्किल हो गया। अब उनकी शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी। दो दिन पहले ही जैसलमेर में एक एसी स्लीपर बस आग की लपटों में जल गई थी, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे में 19 शव इतने जल चुके थे कि उनकी पहचान भी डीएनए से करनी पड़ी थी।
पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक और दर्दनाक हादसा हुआ। सड़ा गांव के पास स्कॉर्पियो और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन में आग लग गई। ट्रेलर का चालक और परिचालक किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन स्कॉर्पियो में सवार चार जवान दोस्त जिंदा जल गए। वहीं उनका चालक गंभीर रूप से झुलस गया और उसे इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
चारों रात को सिधणरी से अपने गांव जा रहे थे
आग इतनी तेज थी कि कोई कुछ नहीं कर सका। इस हादसे में मोहन सिंह, शंभू सिंह, प्रकाश मेघवाल और पांचाराम देवासी जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। चारों युवक गहरे दोस्त थे और डाबड़ गांव के रहने वाले थे। वे रात को सिणधरी से अपने गांव लौट रहे थे। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कौनसा शव किसका है। पुलिस ने शवों को गठरियों में बांधकर सिणधरी अस्पताल की मोर्चरी में रखा है और परिजनों से डीएनए मिलान के बाद ही उनकी शिनाख्त कर उन्हें सौंपा जाएगा। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
एक ही गांव के चार युवाओं की मौत हो जाने से पसरा सन्नाटा
हादसे की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील यादव समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस मामले में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक ही गांव के चार युवाओं की मौत से वहां शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ है, जब मंगलवार को जैसलमेर के पास एक एसी स्लीपर बस में गैस लीक होने से 21 लोग जिंदा जल गए थे। अभी 15 घायलों का जोधपुर में इलाज चल रहा है, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः- खुशखबरी: दिवाली मनाकर लौटने वालों के लिए जोधपुर-मुंबई विशेष ट्रेन जल्द खुलेगी बुकिंग


