20.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

जैसलमेर बस हादसा: राजस्थान सरकार ने किया मुआवज़े का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा डबल मुआवज़ा; जानें कैसे

OP-EDजैसलमेर बस हादसा: राजस्थान सरकार ने किया मुआवज़े का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा डबल मुआवज़ा; जानें कैसे

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर। जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर हुए भीषण बस हादसे के दो दिन बाद राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी आर्थिक राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को मृतकों के आश्रितों और घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की सहायता देने को मंजूरी दी है। इस निर्णय से उन परिवारों को राहत मिलेगी, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है।

‘शोक की घड़ी में सरकार साथ’ — मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। हम घायलों के समुचित इलाज और हरसंभव मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में ढील देते हुए सहायता को तत्काल प्रभाव से मंजूर किया गया है, ताकि पीड़ितों को शीघ्र राहत मिल सके।

Image

आर्थिक सहायता का विस्तृत विवरण

पीड़ित श्रेणी राज्य सरकार की सहायता राशि PMNRF से केंद्र सरकार की सहायता कुल सहायता
सामान्य मृतक के आश्रित ₹10 लाख ₹2 लाख ₹12 लाख
एक ही परिवार में 3 या अधिक मृतक ₹25 लाख (प्रति परिवार) ₹2 लाख ₹27 लाख
गंभीर रूप से घायल ₹2 लाख ₹50,000 ₹2.5 लाख
सामान्य घायल ₹1 लाख ₹50,000 ₹1.5 लाख

कैसे हुआ हादसा

यह भीषण दुर्घटना जैसलमेर से जोधपुर की ओर जा रही एक एसी स्लीपर बस में अचानक आग लगने के कारण हुई। आग इतनी तेज थी कि यात्रियों को निकलने का मौका नहीं मिल पाया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया।

Image

PM मोदी ने पहले ही जताया था शोक

इस हादसे के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अक्टूबर 2025 की रात पीएमओ के जरिए ट्वीट कर गहरा दुख जताया था। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। PM मोदी ने ट्वीट में लिखा था, “जैसलमेर में हुए बस हादसे की खबर से अत्यंत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Latest and Breaking News on NDTV

अब तक की सबसे बड़ी राहत राशि में से एक

राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त सहायता को देखें तो इस हादसे में सबसे अधिक प्रभावित परिवारों को 27 लाख रुपये या उससे अधिक की मदद मिल सकती है। यह राजस्थान में सड़क दुर्घटना के बाद दी गई अब तक की सबसे बड़ी राहत राशियों में से एक मानी जा रही है।

सरकार ने दिए जांच और जवाबदेही के आदेश

राज्य सरकार ने इस हादसे की समग्र जांच के आदेश दे दिए हैं। परिवहन विभाग और जिला प्रशासन को सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी, AICC को भेजे गए 6-6 नामों के पैनल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles