Jaipur Railway News: जयपुर। भारतीय रेलवे, जो हर दिन करोड़ों यात्रियों को सफर कराता है, अब यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठा चुका है। लंबे समय से ट्रेनों में मिलने वाले कंबलों की सफाई और हाइजीन को लेकर यात्रियों में चिंता रही है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान रेलवे ने ढूंढ लिया है।
अब कंबल पर मिलेगा कवर
रेलवे ने अब ट्रेनों में दिए जाने वाले कंबलों पर विशेष कवर लगाने की व्यवस्था शुरू की है, ताकि हर यात्री को साफ-सुथरा और सुरक्षित लिनेन मिल सके। इस नई सुविधा की शुरुआत आज जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन से की गई, जहां केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद यात्रियों को नए कंबल कवर बांटे।
रेल मंत्री ने बताया कि यह सुविधा अभी प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है, लेकिन आगे चलकर इसे देशभर की लंबी दूरी की ट्रेनों में लागू किया जाएगा। इससे कंबल को लेकर यात्रियों की वर्षों पुरानी चिंता दूर हो सकेगी।
माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी ने राजस्थान के खातीपुरा जयपुर रेलवे स्टेशन पर जयपुर-असारवा रेल सेवा की वातानुकूलित श्रेणियों में कंबल कवर की सुविधा का लोकार्पण किया। pic.twitter.com/G02knVDkBL
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 16, 2025
छोटे स्टेशनों को मिली बड़ी सौगात
केवल कंबलों तक ही सीमित नहीं, रेल मंत्रालय अब छोटे और ग्रामीण स्टेशनों पर भी सुविधाएं बढ़ाने पर ज़ोर दे रहा है। अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि राजस्थान के 65 छोटे और बहुत छोटे स्टेशनों पर आज से आधुनिक सुविधाओं की शुरुआत की गई है।
इन स्टेशनों में अब यात्रियों को मिलेंगी
-
ऊँचे और लंबे प्लेटफॉर्म
-
नए डिजिटल साइनबोर्ड
-
वेटिंग एरिया में सुधार
-
पीने के पानी और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था
मोदी की प्रेरणा से बदलाव
रेल मंत्री ने कहा, “बहुत से ऐसे स्टेशन हैं, जिनके बारे में कभी सोचा भी नहीं गया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अब छोटे से छोटे स्टेशन पर भी ध्यान दिया जा रहा है।” जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर मंडल के तहत आने वाले स्टेशनों पर यह कार्य शुरू किया गया है और जल्द ही इनकी संख्या और भी बढ़ाई जाएगी।
यात्रियों के लिए उम्मीद की नई किरण
हर दिन 2 करोड़ से अधिक लोग ट्रेन से सफर करते हैं, ऐसे में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाना रेलवे के लिए बड़ी प्राथमिकता है। कंबल कवर जैसी छोटी लेकिन इस पहल से यात्रियों का अनुभव और बेहतर होगा।

