RAS 2023 Result: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा RAS 2023 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और इस बार के परिणामों ने न जाने कितने परिवारों की मेहनत और उम्मीदों को मुकाम दिया है। इन्हीं में से एक है जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र का वह परिवार, जिसकी दो बेटियां एक साथ अफसर बन गई हैं।
एक साथ सफलता की ऊंचाई पर
ग्राम पंचायत बराला की दो बहनें शीलू धाभाई और नीतू धाभाई ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में अति पिछड़ा वर्ग (MBC) श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। शीलू धाभाई ने MBC कैटेगरी में दूसरी रैंक (2nd) हासिल की है। वहीं उनकी बहन नीतू धाभाई ने छठी रैंक (6th) पाकर परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। इन दोनों बहनों की सफलता न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे बस्सी क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है।
गांव में खुशी की लहर, बेटियों के नाम हुआ जश्न
RAS रिजल्ट जारी होते ही गांव में जश्न का माहौल छा गया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटीं और दोनों बहनों का गुलदस्ते और माला पहनाकर स्वागत किया। परिवार का कहना है कि “हमारी बेटियों ने जो कर दिखाया है, वो न सिर्फ हमारा सपना था, बल्कि पूरे गांव की प्रेरणा बनेगा।”
महिला सशक्तिकरण की असली मिसाल
राजस्थान में बेटियों की इस तरह की उपलब्धि एक सशक्त संदेश देती है कि अगर मेहनत और लगन हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। शीलू और नीतू धाभाई ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से भी ऊंची उड़ान भरी जा सकती है।
RAS 2023 टॉपर्स में अजमेर के युवाओं का जलवा
-
कुशल चौधरी ने टॉप किया है।
-
दूसरे स्थान पर अंकिता पराशर रहीं।
-
परमेश्वर चौधरी ने तीसरी रैंक हासिल की।
प्रेरणा बनीं धाभाई बहनें
धाभाई बहनों की यह सफलता केवल उनके घर की नहीं, राजस्थान के हर उस युवा की प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी बड़ा सपना देखता है। अब ये दोनों बहनें प्रशासनिक सेवाओं में आकर समाज की सेवा करेंगी और महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बनेंगी।


