कुचामन सिटी के कारोबारी रमेश रूलानिया की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल से तीन शूटर गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपी धर्मेंद्र, गणपत और महेश पर कारोबारी को फिरौती के लिए मारने का आरोप है। इन तीनों की गिरफ्तारी पर पहले ही 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने दो दिन पहले ही इन आरोपियों के लिए यह इनाम राशि जारी की थी।
वर्कआउट करते वक्त मारी थी गोली
राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में मंगलवार (7 अक्टूबर) सुबह एक बाइक एजेंसी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब व्यापारी रमेश रूलानिया जिम में वर्कआउट कर रहे थे। तभी तीन नकाबपोश बदमाश अचानक जिम में आए और रमेश पर फायरिंग कर दी। घायल हालत में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आरोपी जुबैर अहमद अभी भी फरार
पकड़े गए आरोपियों को राजस्थान लाने के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। वहीं, आरोपी ज़ुबैर अहमद अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग के वीरेंद्र चारण ने ली थी। गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ के बाद ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भूमिका का पता चलेगा। शूटरों की मदद करने वाले नाबालिग सहित आठ सह-आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः- कोटपूतली में दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने 18 क्विंटल मिलावटी कलाकंद जब्त कर बड़ी कार्रवाई की

