16.6 C
Jaipur
Wednesday, January 14, 2026

राजस्थान में खेतों में काम करते समय करंट लगने से दो भाईयों की मौत, मां गंभीर

Newsराजस्थान में खेतों में काम करते समय करंट लगने से दो भाईयों की मौत, मां गंभीर

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के रामा टांडा गांव में खेतों में पानी पिलाते समय करंट लगने से दो भाइयों की मौत हो गई और उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। रामा टांडा निवासी 24 वर्षीय राहुल और 23 वर्षीय दिनेश बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां को गंभीर हालत में उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक भाइयों के शवों को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया है और उनका इलाज चल रहा है।

प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर हुई महिला

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपनी मां के साथ रात के समय घर के पास खेतों में पानी पिला रहे थे। इसी दौरान डीपी के पास तीनों को करंट लग गया और वे बेसुध होकर खेतों में गिर गए। परिजन तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और तीनों को खेतों से उठाकर आसपुर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया और मां को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में उदयपुर रेफर कर दिया।

Brothers died due to electric shock | करंट लगने से सगे भाइयों की मौत: छोटा  भाई पहले आया करंट की चपेट में, बड़े ने छोटे को छुआ तो मौत - Sriganganagar  News |

परिजनों ने डिस्कॉम पर लगाए आरोप

सूचना मिलने पर पुलिस आसपुर अस्पताल पहुंची, जहां परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर हंगामा किया। उनका कहना है कि खेतों के पास लगी डीपी खतरनाक स्थिति की थी और इसे हटाने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन दोनों मृतक भाइयों के शवों को पावर हाउस ले जाने पर अड़े हुए हैं, जबकि पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- कुचामन सिटी में जिम में गोली मारकर की गई हत्या के तीन आरोपी बंगाल से पकड़े गए, जांच जारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles