Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana : भरतपुर। राजस्थान के किसानों को धनतेरस के दिन एक बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर जिले के नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किश्त के हस्तांतरण की राज्य स्तरीय शुरुआत की। इस मौके पर सीएम ने प्रदेश के 41 जिलों के किसानों से वर्चुअल संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री ने कुल 7 अरब 17 करोड़ 96 लाख 64 हजार रुपए की राशि 71,79,664 किसानों के खातों में ट्रांसफर की। इस अवसर पर सीएम ने किसानों को “समाज का पालनहार” बताते हुए उन्हें आधुनिक खेती अपनाने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की सलाह दी।
हेलिकॉप्टर से पहुंचे नदबई
मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से नदबई पहुंचे, जहां उन्होंने किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ जिला चिकित्सालय भवन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि “हमने केंद्र की 6000 रुपये की सम्मान निधि के साथ राज्य से अतिरिक्त 3000 रुपये देने का फैसला लिया है, ताकि किसानों को कुल 9000 रुपये की वार्षिक सहायता मिल सके।” सीएम ने यह भी बताया कि प्रदेश में 78 लाख किसानों की भूमि का सत्यापन पूरा हो चुका है।
सरकार की प्रमुख योजनाओं की दी जानकारी
- गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब किसान बिना ब्याज के पशु खरीद सकेंगे।
- 100 पंप सेट्स के लिए 733 करोड़ रुपये का अनुदान जारी।
- 22 जिलों में दिन में बिजली सप्लाई शुरू की गई।
- राज सेतु लिंक परियोजना से 17 जिलों के 4 लाख हेक्टेयर भूमि और 3 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
- मंगला पशु बीमा योजना के तहत अब तक 42 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जा चुका है।
खेती में सुधार पर जोर
मुख्यमंत्री ने किसानों से रासायनिक खादों का कम उपयोग, वर्षाजल संचयन और सोलर पंप जैसी आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्ताह में 5 दिन दूध वितरण भी शुरू किया जाएगा।
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
कार्यक्रम के बाद सीएम शर्मा ने दौसा जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन किए।
वे 11:20 बजे मंदिर के समीप बने हेलीपैड पर उतरे और सीधे मंदिर पहुंचे। महंत डॉ. नरेश पुरी ने सीएम का स्वागत किया और उन्होंने करीब एक घंटे तक विशेष पूजा कर राज्य की खुशहाली की कामना की। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, बालाजी मंदिर के इतिहास में इस तरह का ‘क्लोज्ड दर्शन पूजन’ किसी बड़े जनप्रतिनिधि द्वारा बहुत कम ही देखने को मिला है।
राजनीतिक मांगें और स्थानीय विकास पर जोर
नदबई विधायक जगत सिंह ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लिए मिनी सचिवालय, बाइपास रोड, और सैनिक स्कूल की मांग रखी। कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, कृषि मंत्री सुरेश रावत, सहकारिता मंत्री गौतम दत्त, भाजपा जिलाध्यक्ष और सभी स्थानीय विधायक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सिरोही, अलवर और चित्तौड़गढ़ के किसानों से भी सीधा संवाद किया।
‘लोकल फॉर वोकल’ को अपनाने की अपील
मंदिर दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम शर्मा ने कहा: “आत्मनिर्भर भारत की दिशा में केंद्र सरकार की पहल सराहनीय है। ‘लोकल फॉर वोकल’ को हमें जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।” इस दौरान जयपुर रेंज IG राहुल प्रकाश, दौसा SP सागर राणा, करौली SP लोकेश सोनवाल समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव: चेहरा नया, दांव पुराना — क्या राजे फिर साबित कर पाएंगी अपना असर?

