16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Education News: राजस्थान में RPSC से CBSE तक, 2026 में एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव; जानें क्या होगा नया फॉर्मेट

NewsEducation News: राजस्थान में RPSC से CBSE तक, 2026 में एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव; जानें क्या होगा नया फॉर्मेट

Education News: साल 2026 की परीक्षाएं शिक्षा और भर्ती प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव और नवाचार लेकर आ रही हैं। इस वर्ष सीबीएसई, आरपीएससी, महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग सहित कई प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें करीब 30 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं अब साल में दो बार आयोजित होंगी। पहला फेज फरवरी में होगा और इसका परिणाम अप्रैल में घोषित किया जाएगा। दूसरा फेज मई में आयोजित होगा, जिसका परिणाम जून में आएगा। वहीं, बारहवीं की परीक्षा वार्षिक पैटर्न पर होगी और इसकी डेटशीट पहले ही जारी कर दी गई है। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है, जिससे इससे कम उपस्थिति वाले छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में नया बदलाव

महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में सत्र 2025-26 से यूजी थर्ड ईयर में सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है। पहली सेमेस्टर परीक्षा जनवरी-फरवरी या इसके बाद आयोजित होगी। इसके बाद 2026-27 से पीजी स्तर पर भी सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू की जाएगी।

राजस्थान के सिलेबस में बड़ा बदलाव, स्कूली शिक्षा में शामिल किए गए नए पाठ |  Rajasthan school syllabus change new lessons included in school education

जनवरी से जुलाई तक परीक्षाएं

आरपीएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जनवरी से जुलाई तक 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षाएं आयोजित होंगी। इनमें आयुष विभाग के लिए लेक्चरर भर्ती परीक्षा 11 से 15 जनवरी, डिप्टी कमांडेंट परीक्षा 11 जनवरी, व्याख्याता (आयुर्वेद विभाग) परीक्षा 15 जनवरी, पीएचईडी विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ और ऊर्जा विभाग में सहायक निरीक्षक की प्रतियोगी परीक्षा 1 फरवरी को होंगी।

सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) 15 से 18 मार्च तक आयोजित की जाएगी। उपनिरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 5 अप्रैल, पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक कृषि अभियंता की परीक्षाएं 19 अप्रैल, स्कूल व्याख्याता और कृषि प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) की प्रतियोगी परीक्षा 31 मई से 16 जून तक आयोजित होंगी। वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा 12 से 18 जुलाई, जबकि कनिष्ठ विधि अधिकारी की परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होगी।

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे की साख बनाम गहलोत-पायलट की जोड़ी; कौन बनेगा अंता का असली खिलाड़ी?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles