21.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर बस हादसे में एक और मौत, 85% झुलसी इमामत ने तोड़ा दम; अब तक 25 लोगों की मौत

NewsJaisalmer Bus Fire: जैसलमेर बस हादसे में एक और मौत, 85% झुलसी इमामत ने तोड़ा दम; अब तक 25 लोगों की मौत

जैसलमेर बस हादसे से जुड़ी एक और दुखद खबर सामने आई है। हादसे में 85 प्रतिशत तक झुलसी इमामत ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है।

जिंदगी से जूझ रही थी इमामत

पीड़िता इमामत, हादसे में गंभीर रूप से घायल पीर मोहम्मद की पत्नी थीं। घटना के बाद उन्हें सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन जलने की गंभीरता को देखते हुए उनकी हालत शुरू से ही नाजुक बनी हुई थी। कई दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद, उन्होंने आखिरकार दम तोड़ दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इमामत की मौत से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दूसरी ओर, उनके पति पीर मोहम्मद की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें उपचार के लिए अहमदाबाद रेफर किया गया है।

Rajasthan Bus Fire: Another Youth Burned In Jaisalmer Bus Accident Dies In  Jodhpur, 23 People Dead So Far - Amar Ujala Hindi News Live - जैसलमेर बस  अग्निकांड:हादसे में झुलसे महिपाल की

अब भी कई जिंदगियां संकट में

महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह के अनुसार, अभी दो घायलों की हालत बेहद गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा, 6 अन्य घायलों का इलाज डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की विशेष टीम की निगरानी में जारी है।

अब तक 25 लोगों की मौत

घटनास्थल पर 19 यात्रियों की मौत हो गई थी। अब तक 6 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जिनमें इमामत भी शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे की साख बनाम गहलोत-पायलट की जोड़ी; कौन बनेगा अंता का असली खिलाड़ी?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles