23.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

Pushkar Fair 2025: पुष्कर मेले में पहली बार होगा ऐसा! जानिए कब और क्या होगा खास, ये रही पूरी डिटेल

OP-EDPushkar Fair 2025: पुष्कर मेले में पहली बार होगा ऐसा! जानिए कब और क्या होगा खास, ये रही पूरी डिटेल

Pushkar Fair 2025: राजस्थान की मिट्टी में रचा-बसा, लोक संस्कृति और आस्था से सराबोर विश्वप्रसिद्ध पुष्कर मेला 2025 आज से शुरू हो रहा है। अगर आप अजमेर या राजस्थान के किसी भी कोने में हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि आज से 7 नवंबर तक रेत, रंग, रस और रोमांच का अद्भुत संगम आपको देखने को मिलेगा।

रेत के धोरों पर आज से ही दिखने लगी रौनक

हालांकि मेले का औपचारिक उद्घाटन 22 अक्टूबर को होगा, लेकिन पुष्कर के धोरों पर मेला आज से ही सज चुका है। दूर-दराज से ऊंटों के काफिले, शानदार नस्लों के घोड़े और पारंपरिक तंबुओं में बसे पशुपालक पहुंच चुके हैं। रेत में उठते धुएं और मिट्टी के चूल्हों पर बनते देसी खाने की खुशबू, हर ओर राजस्थान की खूबसूरती को महसूस करवा रही है।

विदेशी सैलानियों की बढ़ती भीड़

पुष्कर मेले की अंतर्राष्ट्रीय पहचान का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक मेले को कैमरों में कैद करने पहुंचने लगे हैं। उनका उत्साह, देसी रंगों से मेल खाता नजर आ रहा है।

पहली बार BSF का कैमल और हॉर्स शो

इस साल पुष्कर मेला कई नई शुरुआतों का गवाह बनेगा। पहली बार BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जांबाज जवान कैमल शो और हॉर्स शो में अपना दमखम दिखाएंगे। यह शो दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव होगा।

युवाओं को मंच देने के लिए पहली बार “मिस्टर एंड मिस राजस्थान” प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें राज्य की प्रतिभाएं भाग लेंगी।

Pushkar Fair: All You Need To Know About The Colourful Mela

रूपकुमार और सोनाली राठौड़ लगाएंगे सुरों का तड़का

मेले में इस बार बॉलीवुड की भी झलक देखने को मिलेगी। मशहूर गायक रूपकुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ अपनी सुरों की जादूगरी से पुष्कर की शामों को यादगार बनाएंगे।

VIP पास नहीं, सबके लिए बराबरी

इस बार प्रशासन ने खास फैसला लिया है कि कोई VIP पास जारी नहीं किया जाएगा। सभी आगंतुकों को एक समान प्रवेश मिलेगा, जिससे आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

  • पूरे मेला क्षेत्र में CCTV कैमरे और 24×7 निगरानी

  • भीड़ नियंत्रण के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था

  • 52 घाटों पर जलस्तर को देखते हुए चेतावनी संकेत

  • SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें तैनात

पुष्कर मेला 2025 का पूरा शेड्यूल

आयोजन तारीख खासियत
मेला शुभारंभ 22 अक्टूबर पशुमेला कार्यालय की स्थापना
पशु चौकियों की स्थापना 24 अक्टूबर सभी पशुओं की जांच और रजिस्ट्रेशन
गीर और विकास प्रदर्शनी 2 नवंबर उन्नत नस्लों के पशुओं की प्रदर्शनी
पुरस्कार वितरण समारोह 5 नवंबर श्रेष्ठ पशुपालकों को किया जाएगा सम्मानित
मेला समापन 7 नवंबर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन समारोह

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles