15.6 C
Jaipur
Tuesday, December 2, 2025

राजस्थान से बिहार जा रही बस यूपी में पलटी, मची अफरा-तफरी; 24 यात्री घायल, छठ महापर्व मनाने जा रहे थे घर

Newsराजस्थान से बिहार जा रही बस यूपी में पलटी, मची अफरा-तफरी; 24 यात्री घायल, छठ महापर्व मनाने जा रहे थे घर

दीपावली के बाद छठ महापर्व के त्योहार को लेकर घर लौट रहे यात्रियों के लिए गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भयावह हादसा हो गया। जयपुर से बिहार के मधुबनी जिले के लिए रवाना हुई एक लग्जरी बस ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में 24 यात्री घायल हो गए, जबकि बस में कुल 80 लोग सवार थे।

हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सुबह लगभग छह बजे बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास एक पेट्रोल पंप के सामने हुआ। बस जयपुर से रात में चली थी और यात्रियों में अधिकतर मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा और समस्तीपुर के निवासी थे, जो छठ महापर्व मनाने अपने घर जा रहे थे। ओवरटेक करते समय बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीमें

हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस और तरयासुजान थाने की टीम ने भी राहत कार्य शुरू किया। घायल यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

बड़ा हादसा: राजस्थान से बिहार आ रही 80 यात्रियों से भरी बस यूपी में पलटी,  24 लोग गंभीर रूप से घायल, मची चीख पुकार - Lalluram

कोई जानमाल की क्षति नहीं, पर कुछ की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी यात्री की मौत नहीं हुई है, लेकिन कुछ घायल गंभीर स्थिति में हैं। सभी घायलों के परिजन को सूचित किया जा रहा है।

सड़क पर जाम और जांच जारी

हादसे के बाद बस को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई, जिससे करीब दो घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोई 10वीं पास, कोई करोड़ों का कर्जदार, कोई 22 केस वाला – जानिए कौन कितना ताक़तवर?

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles