SDM Chotulal Sharma Controversy: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने को लेकर विवाद ने तेज मोड़ ले लिया। मांडल के पूर्व और वर्तमान में प्रतापगढ़ में तैनात एसडीएम छोटू लाल शर्मा की पत्नी दीपिका व्यास ने आरोप लगाया है कि पंप कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। दीपावली मनाने अपने घर जा रहे परिवार ने पंप पर रुककर ईंधन लिया, जहां एक कर्मी ने दीपिका के साथ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की और आंख मारी। रिपोर्ट में पत्नी ने बताया कि ‘मुझे बोला- क्या माल लग रही है, मेरे पति उतरे तो उनके साथ तीनों लोगों ने मारपीट चालू कर दी। इसके बाद पेट्रोल पंप का मालिक आया तो उसने भी गाली गलौज चालू कर दिया।’
आंख मारने का आरोप
घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एसडीएम छोटू लाल शर्मा को पहले थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, जबकि बाद में कर्मचारियों ने भी हाथ उठाया। एसडीएम की पत्नी दीपिका ने शिकायत में लिखा है कि वे पूरे परिवार के साथ दीपावली मनाने घर जा रही थीं, तभी बीच रास्ते में पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के दौरान एक कर्मी ने उन्हें आंख मारी। इसके बाद उनके पति ने आपत्ति जताई तो कर्मी ने गाड़ी की जगह पीछे खड़ी दूसरी गाड़ी में ईंधन भरना शुरू कर दिया। जब एसडीएम ने विरोध किया, तो तीन कर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी। पंप के मालिक ने भी गाली-गलौज की।
भीलवाड़ा के जसवंतपुरा में एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारा, जवाब में कर्मचारी ने भी पलटवार किया। वायरल हुआ #CCTV फुटेज, पुलिस ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। #भीलवाड़ा #SDMControversy #राजस्थानसमाचार #ViralVideo #BreakingNews pic.twitter.com/UVoKxTHLlP
— राजस्थानी पत्रकार (@RajasthanJourno) October 22, 2025
तीन गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। रायला थाना प्रभारी बछराज चौधरी ने बताया कि जांच जारी है। वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज के संबंध में एसडीएम छोटू लाल शर्मा का कहना है कि वीडियो को तोड़-मरोड़ कर फैलाया गया है और सच्चाई अलग है।
छोटू लाल शर्मा का विवादित रिकॉर्ड
छोटू लाल शर्मा का विवादित रिकॉर्ड भी सामने आया है, जहां उनके खिलाफ अनुशासनहीनता और विवादित व्यवहार की शिकायतें पहले भी दर्ज हो चुकी हैं। इस घटना ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है। दीपिका व्यास ने पंप कर्मियों और मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है और पेट्रोल पंप की सुरक्षा तथा नियमों की भी जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कोई 10वीं पास, कोई करोड़ों का कर्जदार, कोई 22 केस वाला – जानिए कौन कितना ताक़तवर?

