15.6 C
Jaipur
Tuesday, December 2, 2025

जेल में बंद पूर्व विधायक को लगी गंभीर चोट, रातों-रात कोटा भेजा गया; जानिए पूरा मामला

Newsजेल में बंद पूर्व विधायक को लगी गंभीर चोट, रातों-रात कोटा भेजा गया; जानिए पूरा मामला

BJP Ex MLA Kanwarlal Meena: झालावाड़ जिला कारागार में सजा काट रहे पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा बुधवार शाम टॉयलेट में पैर फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गए। चोट लगने के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा में तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक जांच में उनकी रीढ़ की हड्डी (L4 और L5) में गंभीर चोट पाई गई। स्थिति को देखते हुए उन्हें कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है।

यह कंवरलाल मीणा का दूसरा अस्पताल दौरा है। जेल प्रशासन के अनुसार, बुधवार को टॉयलेट में गिरने से उनकी हालत बिगड़ी। अस्पताल के चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. हरीश जैन ने जांच के दौरान रीढ़ की हड्डी में चोट और चलने-खड़े होने में कठिनाई बताई। इसलिए उन्हें एमआरआई और अन्य जांच के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उनकी कोटा स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी हुई।

तीन साल की सजा से विधायकी निलंबित

भाजपा नेता कंवरलाल मीणा की वजह से राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा में पहली बार उपचुनाव हो रहा है। कंवरलाल मीणा को तीन साल की सजा होने के कारण 1 मई को उनकी विधायकी निलंबित कर दी गई। इसके बाद चुनाव आयोग ने यहां उपचुनाव कराने का फैसला लिया है।

कंवरलाल मीणा ने 2013 में झालावाड़ मनोहरथाना सीट से भाजपा के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और विधायक बने थे। उन्होंने अंता सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया को हराकर विधायक बने। लेकिन डेढ़ साल के भीतर उनकी विधायकी समाप्त हो गई, जिससे अंता में उपचुनाव कराना जरूरी हो गया।

 सुप्रीम कोर्ट ने सजा बरकरार रखी

कंवरलाल मीणा पर 2020 के पंचायत चुनाव के दौरान एसडीएम को पिस्तौल दिखाकर धमकाने, मारपीट करने और राजकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी तीन साल की सजा को बरकरार रखा था। 21 मई को मनोहरथाना कोर्ट में सरेंडर करने के बाद वे झालावाड़ जिला कारागार में बंद हैं। विपक्ष के दबाव में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उनकी विधानसभा सदस्यता भी समाप्त कर दी थी।

सजा जारी, परेशानियां बढ़ीं

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पहले भी रही हैं। हाल ही में जेल में घबराहट की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां सोनोग्राफी, दंत और मेडिसिन संबंधी जांच हुईं। जांच के बाद उन्हें कैदी वार्ड में रखा गया। हालांकि स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद उनकी सजा पूरी करने की प्रक्रिया जारी है, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं।

दया याचिका राज्यपाल के पास

सजा माफी के लिए कंवरलाल मीणा ने राज्यपाल के पास दया याचिका दायर की है, लेकिन इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। राजनीतिक समर्थक इसे न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा मानते हैं, जबकि आलोचक इसे सजा की सख्ती का प्रतीक बताते हैं। इस नई स्वास्थ्य घटना के बाद याचिका पर विचार प्रक्रिया में तेजी आ सकती है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप कर्मी ने आंख मारी, फिर कहा- क्या माल लग रही है, SDM की पत्नी ने लगाए आरोप

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles