23.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

“मुझे तो 10-10 थप्पड़ मारता था”, थप्पड़बाज RAS छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी ने खोले कई राज

OP-ED“मुझे तो 10-10 थप्पड़ मारता था”, थप्पड़बाज RAS छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी ने खोले कई राज

RAS Officer Chhotulal Sharma Story :  सीएनजी पंपकर्मी को थप्पड़ मारने के मामले में चर्चा में आए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी छोटूलाल शर्मा पर अब उनकी पहली पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। झुंझुनूं के पिलानी की रहने वाली पूनम जखोड़िया, जो छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी हैं, ने कहा कि अधिकारी बनने के बाद छोटूलाल शर्मा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। पूनम के मुताबिक, “पंपकर्मी को तो उसने एक थप्पड़ मारा था, मुझे तो एक साथ दस-दस थप्पड़ मारता था।” उसने बताया कि छोटूलाल के गुस्से से बच्चे इतने डरते थे कि वे कुर्सी और बिस्तर के नीचे छिप जाते थे।

अधिकारी बनते ही बदल गया रवैया

पूनम ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2008 में छोटूलाल शर्मा से हुई थी। करीब 10-12 साल तक दोनों साथ रहे। लेकिन आरएएस में चयन होने के बाद उसका व्यवहार पूरी तरह से बदल गया। पूनम ने कहा, “गरीबी के दिनों में मैं उसके साथ थी, लेकिन अफसर बनते ही उसे दुनिया की हर औरत सुंदर लगने लगी और मैं बूढ़ी लगने लगी।”

मारपीट और उत्पीड़न के गंभीर आरोप

पूनम ने आगे बताया कि छोटूलाल ने अफसर बनने के बाद कई बार उसके साथ मारपीट की। उसने कहा कि 2020 में कोरोना काल के दौरान छोटूलाल उसे और बच्चों को पिलानी छोड़ गया था। कुछ महीनों तक पैसे भेजता रहा, लेकिन बाद में अचानक तलाक का नोटिस भेज दिया और पैसे भेजने बंद कर दिए।

SDM विवाद

“आज भी मांग में उसके नाम का सिंदूर है”

पूनम जखोड़िया ने कहा कि छोटूलाल ने चिटिंग करके तलाक के कागजों पर साइन ले लिए। लेकिन वह अब भी खुद को उसकी पत्नी मानती है और हाईकोर्ट में तलाक के खिलाफ याचिका दायर कर रखी है। उसने कहा, “आज भी मेरी मांग में उसके नाम का सिंदूर है और मैं उसके लिए करवा चौथ का व्रत करती हूँ। मेरे बच्चे आज भी उसे अपना पिता मानते हैं।”

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि आरएएस अधिकारी छोटूलाल शर्मा, जो वर्तमान में प्रतापगढ़ में लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (जिला स्तरीय सुनवाई केन्द्र) में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत हैं, हाल ही में अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक सीएनजी पंप पर विवाद के दौरान पंपकर्मी को थप्पड़ मारने के कारण सुर्खियों में आए थे।

वीडियो वायरल होने के बाद पंपकर्मी ने भी पलटवार में छोटूलाल शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया था। इस विवाद के बाद अधिकारी की दूसरी पत्नी दीपिका व्यास ने केस दर्ज कराया था। वहीं, सरकार ने छोटूलाल शर्मा को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: हर जिले में बने Police Wellness Cell: वर्दी के पीछे के इंसान को भी समझिए

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles