राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। दीपावली सप्ताह के बाद दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग, जयपुर ने 24 अक्टूबर 2025 को जारी पूर्वानुमान में कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कोटा-उदयपुर में 4 दिन बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 से 29 अक्टूबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। यह बदलाव अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सक्रिय मौसम तंत्रों के कारण हो रहा है। इसी सिस्टम का असर पड़ोसी राज्य गुजरात में भी बारिश के रूप में देखने को मिल रहा है।

तापमान में हल्की गिरावट जारी
पिछले 24 घंटे में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। हालांकि, अब राज्य के अधिकांश हिस्सों में रातें ठंडी होने लगी हैं। 23 अक्टूबर को सीकर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। वहीं, अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
धीरे-धीरे बढ़ रहा सर्दी का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे सुबह और शाम की ठंडक बढ़ जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने के बाद अब धीरे-धीरे ठंड का असर राज्य में बढ़ने की संभावना है। हालांकि, कोटा और उदयपुर संभाग में संभावित बारिश इस बदलाव को कुछ दिन के लिए थाम सकती है।
किसानों के लिए सलाह
संभावित बारिश को देखते हुए कोटा और उदयपुर संभाग के किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी तैयार फसलों की सुरक्षा के लिए समय रहते सभी आवश्यक इंतजाम कर लें।
ये भी पढ़ें:- मंदिर’ के नाम पर देशभर में ठगी! डीग पुलिस ने जंगल से पकड़े दो साइबर ठग

