वायनाड सांसद और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचीं। कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला होटल शेर बाग तक गया, जहां होटल प्रबंधन ने उन्हें राजस्थानी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया। प्रियंका गांधी वाड्रा अगले दो-तीन दिन रणथंभौर में ठहरेंगी और इस दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगी।
प्रियंका गांधी ने की टाइगर सफारी
प्रियंका गांधी वाड्रा के दौरे के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई। एसपीजी की निगरानी में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। निजी दौरे पर रणथंभौर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी सीधे टाइगर सफारी के लिए जंगल में निकल गईं। उनका काफिला गणेश धाम तक उनके साथ गया, लेकिन उसके बाद काफिला वहीं रुका और प्रियंका गांधी सफारी के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क में प्रवेश कर गईं।
रणथंभौर से खास लगाव
प्रियंका गांधी वाड्रा का रणथंभौर से खास लगाव है। वे हर साल दो-तीन बार यहां आती हैं और रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ-बाघिन समेत अन्य वन्यजीवों को करीब से देखने का आनंद लेती हैं। पिछले महीने भी वे रणथंभौर गई थीं और महज एक माह बाद फिर इस बार पार्क भ्रमण के लिए आई हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा को वन, वन्यजीव और पर्यावरण से गहरा लगाव है, इसी शौक और प्यार को पूरा करने के लिए वे साल में कई बार रणथंभौर आती हैं। इस बार भी वे होटल शेर बाग में ठहरी हैं और उनके रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण का कार्यक्रम है। उनके दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रखी गई है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Weather Update: दीपावली के बाद राजस्थान में सर्द मौसम से पहले 4 दिन बारिश का अलर्ट

