Jaipur Gold Rate 2025: जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दामों में स्थिरता के साथ मामूली गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक बाजारों के संकेतों और घरेलू मांग के संतुलन के चलते कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ। जयपुर, जो देश के प्रमुख सर्राफा बाजारों में से एक है, सोने और चांदी दोनों के लिए एक बड़ा बाज़ार माना जाता है। आज एक बार फिर सोने और चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
सोने के दाम में हल्की गिरावट
आज जयपुर में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव ₹12,522 प्रति ग्राम दर्ज किया गया, जो कल के भाव ₹12,523 प्रति ग्राम से ₹1 कम है। वहीं, 22 कैरेट सोना ₹11,479 प्रति ग्राम, 18 कैरेट सोना ₹9,395 प्रति ग्राम।
विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हल्की नरमी और स्थानीय मांग में स्थिरता के चलते सोने के भाव लगभग समान बने हुए हैं। त्योहारी सीजन के चलते ज्वैलर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में खरीदारी बढ़ सकती है।
चांदी के भाव में भी मामूली गिरावट
सोने की तरह, आज जयपुर में चांदी के दामों में भी हल्की कमी दर्ज हुई। चांदी प्रति ग्राम ₹158.90 वहीं चांदी प्रति किलोग्राम: ₹1,58,900। कल के मुकाबले आज चांदी के दामों में ₹0.10 प्रति ग्राम की गिरावट आई है।
त्योहारी सीजन में उतार-चढ़ाव के आसार
विशेषज्ञों का अनुमान है कि आगामी दिनों में वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और त्योहारों की खरीदारी के चलते सोना और चांदी दोनों के भावों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

